छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता कत्लकांड की सीक्रेट कहानी: फिल्मी स्टाइल में गोलियों से भूना, पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, जानिए एक मर्डर के कितने खूनी किरदार ?

Chhattisgarh Vikram Bais Murder Case 2 Arrested 7 Accused In Custody: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेस नेता और ट्रांसपोर्ट कारोबारी विक्रम बैस की हत्या की साजिश फिल्मी स्टाइल में रची गई थी. वारदात में मास्टरमाइंड समेत शामिल हत्यारों ने हत्या को अंजाम देने के लिए बाहर से शूटर बुलाए, फिर ऐसी योजना बनाई कि पुलिस को उन पर शक नहीं हुआ. यही कारण है कि सविक्रम बाई और सभी आरोपी घटना से पहले ही शहर छोड़ चुके थे.

घटना स्थल और उसके आसपास केवल गोली चलाने वाला ही मौजूद था। इसके बाद भी पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली और उनकी तलाश शुरू कर दी. आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और कांग्रेस नेता की हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. इस मामले का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. वहीं, हत्या में शामिल 9 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

नारायणपुर एसपी से मिला इनपुट- हत्यारे बिलासपुर की ओर भाग रहे हैं

Chhattisgarh Vikram Bais Murder Case 2 Arrested 7 Accused In Custody: बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात नारायणपुर एसपी ने इनपुट दिया कि बैस के हत्यारे बिलासपुर की ओर भाग रहे हैं. इसके बाद मंगलवार रात करीब 10.30 बजे पुलिस ने रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे समेत अन्य सड़कों पर नाकाबंदी कर दी।

इस दौरान रायगढ़ जाने वाले रास्ते में पाराघाट टोल प्लाजा पर कार सवार बदमाश बैरियर तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए कार को रोकने की कोशिश की और एक युवक को कार से बाहर निकाला. दो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और भाग निकले. पुलिस ने कार जब्त कर ली. तलाशी के दौरान कार में कुछ नहीं मिला।

रात भर तलाश करते हुए दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Vikram Bais Murder Case 2 Arrested 7 Accused In Custody: इस दौरान पुलिस अधिकारी और जवान रात भर सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों फरार आरोपियों की तलाश करते रहे. बुधवार सुबह पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। वहीं, तीसरे आरोपी का अभी तक पता नहीं चल सका है.

बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, मास्टरमाइंड फरार

Chhattisgarh Vikram Bais Murder Case 2 Arrested 7 Accused In Custody: पुलिस ने घटना में शामिल जसप्रीत सिंह जस्सी और विश्वजीत नाग को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या का मास्टरमाइंड मनीष राठौड़ फरार हो गया. आशंका है कि वह रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आसपास के इलाकों से बस, ट्रक या ट्रेन से भाग गया होगा. हालांकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

व्यापारिक प्रतिस्पर्धा बनी हत्या की वजह

बताया जा रहा है कि मनीष राठौड़, जसप्रीत सिंह जस्सी और विश्वजीत नाग पहले नारायणपुर में सट्टा लगाते थे. पुलिस ने उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई की, जिसके बाद उसने ट्रांसपोर्टेशन का काम करना शुरू कर दिया. वहीं, कांग्रेस नेता विक्रम बैस भी ट्रांसपोर्ट कारोबार में थे. इसके चलते उसकी हत्यारों से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा थी, जो हत्या का कारण बनी।

बाहर से बुलाया गया था शूटर, हत्या से पहले ही छोड़ चुका था शहर

Chhattisgarh Vikram Bais Murder Case 2 Arrested 7 Accused In Custody: विक्रम बैस की हत्या के लिए ट्रांसपोर्टर मनीष राठौड़, विश्वजीत नाग और जसप्रीत सिंह जस्सी ने मिलकर बाहर से शूटर बुलाए थे। हत्या की योजना बनाने के बाद वह योजनाबद्ध तरीके से शहर छोड़कर चला गया था. ऐसा इसलिए किया गया ताकि घटना के बाद जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे तो वे खुद को निर्दोष साबित कर सकें.

पुलिस ने बताया कि शूटर को बुलाने और कांग्रेस नेता की पहचान करने के बाद वारदात को अंजाम देने से एक रात पहले साजिश में शामिल सभी आरोपी रायपुर, दुर्ग और अन्य शहरों के होटलों में ठहरे थे. उनके नियमित चेक-इन और चेकआउट को भी रजिस्टर में दर्ज किया जाता है। आरोपियों ने खुद को बचाने और सबूत जुटाने के लिए ये सब किया.

अब तक 9 आरोपी पुलिस हिरासत में

बताया जा रहा है कि नारायणपुर पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें से दो आरोपियों जसप्रीत सिंह जस्सी और विश्वजीत नाग को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीन आरोपियों संजीव सिंह, सैमुअल और राजीव रंजन को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है.

Chhattisgarh Vikram Bais Murder Case 2 Arrested 7 Accused In Custody: सैमुअल 2021 में एक बैंक डकैती मामले में जेल भी जा चुका है. जबकि, चार आरोपित पहले से ही नारायणपुर पुलिस की हिरासत में हैं.

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में छापेमारी

Chhattisgarh Vikram Bais Murder Case 2 Arrested 7 Accused In Custody: बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस अब तक राज्य के 6 जिलों में छापेमारी कर चुकी है. जिसमें नारायणपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर, कोंडागांव और दुर्ग शामिल हैं। कांग्रेस नेता की हत्या में 9 से ज्यादा आरोपियों के शामिल होने की आशंका है.

बिजली गुल थी, तभी बाइक पर सवार होकर शूटर आये 

कांग्रेस नेता विक्रम बैस की उनके घर से 500 मीटर दूर हत्या कर दी गई. 13 मई की रात मोहल्ले में बिजली गुल हो गयी. तभी बाइक पर सवार होकर शूटर आये और फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button