छत्तीसगढ़स्लाइडर

कब आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा ? 70 लाख महिलाओं के खाते में जाएगा एक-एक हजार, जानिए कितना करोड़ होंगे ट्रांसफर ?

Chhattisgarh Third Installment Of Mahtari Vandan Yojana On May 1: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त 1 मई को दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे.

Chhattisgarh Third Installment Of Mahtari Vandan Yojana On May 1: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी कि इस बार महतारी वंदन योजना का पैसा समय पर ही आयेगा. राशि का भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में ही किया जाना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक-एक हजार रुपये मिलेंगे।

यह योजना मार्च में शुरू की गई थी

Chhattisgarh Third Installment Of Mahtari Vandan Yojana On May 1: राज्य में 10 मार्च से महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई. महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे.

जिलेवार मिले आवेदनों की जानकारी

  • कोरबा में 2 लाख 63 हजार 956
  • बलरामपुर जिले में 2 लाख 4 हजार 584
  • कबीरधाम में 02 लाख 45 हजार 193
  • कोण्डागांव में 01 लाख 30 हजार 32
  • सूरजपुर में 02 लाख 02 हजार 12
  • बस्तर में 01 लाख 75 हजार 556
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 87 हजार 212
  • जशपुर में 02 लाख 23 हजार 65
  • रायगढ़ में 02 लाख 96 हजार 599
  • दुर्ग में 03 लाख 59 हजार 813
  • गरियाबंद में 01 लाख 85 हजार 293
  • जांजगीर-चांपा में 02 लाख 98 हजार 121
  • बलौदाबाजार में 03 लाख 31 हजार 18
  • बालोद में 02 लाख 52 हजार 597
  • बिलासपुर में 03 लाख 78 हजार 85
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 02 लाख 277
  • राजनांदगांव में 2 लाख 62 हजार 809
  • दंतेवाड़ा में 55 हजार 146
  • सरगुजा में 02 लाख 27 हजार 880
  • कोरिया में 60 हजार 896,
  • रायपुर में 05 लाख 54 हजार 678
  • सक्ती में 02 लाख 440
  • बेमेतरा में 02 लाख 67 हजार 691
  • खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 01 लाख 13 हजार 817
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 99 हजार 982
  • धमतरी में 02 लाख 56 हजार 11
  • बीजापुर में 33 हजार 413
  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 88 हजार 447
  • मुंगेली में 02 लाख 49 हजार 961
  • महासमुंद में 03 लाख 36 हजार 42
  • सुकमा में 50 हजार 287
  • नारायणपुर में 26 हजार 27
  • कांकेर में 02 लाख 22 हजार 185 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button