छत्तीसगढ़जुर्म

गरियाबंद में आसमान से बरसी मौत की बिजली: बेटी की मौत और पिता की हालत नाजुक, पढ़िए आसमानी कहर की कराहती स्टोरी

Chhattisgarh Gariaband Girl dies due to lightning: गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के लडरा गांव में एक बार फिर आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Chhattisgarh Gariaband Girl dies due to lightning: घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि तीन दिन के अंदर गांव में यह दूसरी घटना है. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। घटना देवभोग थाना क्षेत्र की है.

बताया जा रहा है कि दोपहर का भोजन करने के बाद घर के बाहर बैठे पिता-पुत्री आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये. परिजनों ने तुरंत दोनों को देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 6 साल की आरती सोम को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल उसके पिता छविराम का इलाज जारी है.

Chhattisgarh Gariaband Girl dies due to lightning: डॉ. प्रकाश साहू ने बताया कि छविराम की कमर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। प्राथमिक उपचार के बाद वह ठीक हो गए हैं। वहां उनकी बेटी आरती की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले शुक्रवार की दोपहर 30 वर्षीय जोगेंद्र नागेश अपने पिता के साथ ईंट भट्ठा में काम कर रहा था. इसी दौरान मौसम बिगड़ गया और आज की तरह उसी लाडरा में आकाशीय बिजली गिरने से जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

Chhattisgarh Gariaband Girl dies due to lightning: तीन दिन के अंदर इस तरह की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने एक ही गांव में बार-बार बिजली गिरने की घटना की जांच की मांग की है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button