छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के बस्तर में ‘दादी’ बनाम ‘मोदी’: चुनाव से नक्सलवाद, सड़क और धर्मांतरण के मुद्दे गायब, चुनौती के बीच लखमा ने बढ़ाई दिलचस्पी ?

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Kawasi Lakhma Mahesh Kashyap: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान शुक्रवार शाम 5 बजे खत्म हो गया है. अब तक की जानकारी के मुताबिक 63.78 फीसदी वोटिंग हुई है. संवेदनशील बूथों से मतदान दल लौट रहे हैं. ऐसे में वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकता है.

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Kawasi Lakhma Mahesh Kashyap: बीजापुर में वोटिंग के दौरान दो अलग-अलग धमाकों में सीआरपीएफ कांस्टेबल देवेंद्र कुमार (32) शहीद हो गए. जबकि असिस्टेंट कमांडेंट घायल हो गए हैं.

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Kawasi Lakhma Mahesh Kashyap: इस बार बस्तर लोकसभा चुनाव ‘दादी’ यानी कवासी लखमा और ‘मोदी’ के चेहरे पर लड़ा गया. यहां के मुख्य मुद्दे जैसे नक्सलवाद, सड़क, धर्मांतरण आदि चुनाव से गायब रहे. कांग्रेस के पूर्व मंत्री के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व सरपंच महेश कश्यप को मैदान में उतारा था. ऐसे में उन पर खुद पर कोई खास असर नहीं पड़ा.

शहीद जवान के परिवार को 30 लाख, घायलों को 15 लाख

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Kawasi Lakhma Mahesh Kashyap: बीजापुर में पहला धमाका पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर यूबीजीएल सेल से हुआ. इसकी चपेट में सिपाही देवेन्द्र कुमार आ गये। उन्हें एयर एंबुलेंस से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

वह अपने साथी सैनिकों के साथ उस्सूर क्षेत्र के गलगाम से एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. भैरमगढ़ के चिहका में IED ब्लास्ट हुआ है. इसमें एरिया डोमिनेशन पर निकले सीआरपीएफ-62/ई के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हो गये हैं.

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Voting Kawasi Lakhma Mahesh Kashyap: सरकार शहीद कांस्टेबल देवेंद्र कुमार के परिवार को 30 लाख रुपये और घायल असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. मनु एचसी को एयर एंबुलेंस से रायपुर में भर्ती कराया गया है।

चित्रकोट में सबसे ज्यादा वोटिंग, बीजापुर में सबसे कम वोटिंग

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें हैं. इनमें चित्रकोट क्षेत्र में सबसे ज्यादा (73.49%) मतदान हुआ। यह क्षेत्र निवर्तमान सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का है। सबसे कम वोटिंग (41.62%) बीजापुर क्षेत्र में हुई.

2019 के आंकड़ों पर नजर डालें तो बस्तर लोकसभा सीट पर 66.04 फीसदी वोटिंग हुई थी. यह इस बार से 2.63 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं. इसके चलते शनिवार तक बदलाव संभव है।

सुकमा जिले के पुरवाती गांव से किसी ने वोट नहीं डाला. यह गांव नक्सली कमांडर हिडमा का है. नक्सलियों के डर से ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गये हैं. इस गांव के लोग तीन दशकों से मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इस इलाके में सुरक्षा बलों ने कैंप खोल लिया है.

बीजेपी की विधानसभा सीटें कांग्रेस के लिए चुनौती, लेकिन लखमा ने बढ़ाई दिलचस्पी

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण का चुनाव बिना किसी बड़ी हिंसक घटना के संपन्न हो गया। अंतिम आंकड़े एक दिन बाद ही आएंगे, लेकिन 63 फीसदी वोटिंग की खबर संतोषजनक है. पिछली बार बस्तर में 66 फीसदी वोटिंग हुई थी.

विधानसभा चुनाव में बस्तर में एक रुझान आया है. इससे पता चलता है कि बस्तर के मतदाता काफी परिपक्व रहे हैं. बस्तर की 8 विधानसभाओं में से फिलहाल 5 बीजेपी और एक कांग्रेस के पास है. इस लिहाज से इसे कांग्रेस के लिए चुनौती माना जा सकता था, लेकिन कवासी लखमा को मैदान में उतारने के बाद लोगों की दिलचस्पी चुनाव में बढ़ गई है. महेश कश्यप बिल्कुल नया नाम था, लेकिन यहां आदिवासियों की जुबान पर यही नाम है और मोदी ने महेश को बड़ी ताकत दे दी है.

बस्तर में जहां चित्रकोट जलप्रपात स्थित है वहां पीने के पानी की कमी है। सड़कें अभी बननी बाकी हैं. नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है. धर्मांतरण का मुद्दा अलग से उठाया गया. ये सभी मुद्दे बस्तर चुनाव से गायब रहे. यहां लोगों की जुबान पर सिर्फ मोदी और दादी ही थे। एक पंजा और एक कमल था.

छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में मतदान

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होना है. इनमें से बस्तर सीट के लिए शनिवार को मतदान हुआ। अब दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. इसके बाद 7 मई को आखिरी चरण में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा सीट पर वोटिंग होगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button