छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में चलती कार में जिंदा जला टीचर: पत्नी से विवाद के बाद थाने जा रहा था, आधे रास्ते में जान बची न गाड़ी

Chhattisgarh Korba Teacher Car Fire Accident Burnt Alive: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार शिक्षक आग में पूरी तरह जल गए। बताया जा रहा है कि कार घंटों तक जलती रही जिसके कारण शिक्षक की मौत हो गई. मामला करतला थाना क्षेत्र का है.

Chhattisgarh Korba Teacher Car Fire Accident Burnt Alive: जानकारी के मुताबिक, हादसा चचिया गांव में हुआ. मृतक रायगढ़ के छाल थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जिसका नाम जगतराम बेहरा है. कार 39 वर्षीय जगतराम खुद चला रहे थे। लुड़खेता मोहल्ले से गुजरते समय कार में आग लग गई।

सीट बेल्ट की वजह से फंसा

Chhattisgarh Korba Teacher Car Fire Accident Burnt Alive: बताया जा रहा है कि कार में आग लगते ही ड्राइवर किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीट बेल्ट के कारण वह गाड़ी में ही फंस गया. आग की लपटें अचानक तेज हो गईं और इसकी चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

सीट बेल्ट की वजह से फंसा

Chhattisgarh Korba Teacher Car Fire Accident Burnt Alive: बताया जा रहा है कि कार में आग लगते ही ड्राइवर किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीट बेल्ट के कारण वह गाड़ी में ही फंस गया. आग की लपटें अचानक तेज हो गईं और इसकी चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

करतला थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि मौके से शव बरामद कर लिया गया है. फॉरेंसिक और सीन ऑफ क्राइम यूनिट भी जांच कर रही है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button