छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की बेटी आशिका का नेपाल में परचम: इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल में हासिल किया प्रथम स्थान, मिला बालेश्वर सम्मान

International Dance and Music Festival Aashika Singhal: रायपुर की बेटी आशिका सिंघल (6 वर्ष) ने जूनियर कथक विधा में बेहतर प्रदर्शन किया।आयोजन उत्कल युवा संस्कृति संघ द्वारा नेपाल फिल्म कैम्प के स्टूडियो थियेटर में किया गया था। दो दिवसीय इस आयोजन में 4 से भी ज्यादा हिंदू राष्ट्र के 30 से भी ज्यादा राज्यो के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

International Dance and Music Festival Aashika Singhal: छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित नेहासिंघ क्लासिक एकेडमी की ओर से आशिका सिंघल छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधत्व कर रही थी।जिसकी प्रस्तुति देख मौजूद अतिथि भी आवक रह गए।4 साल की उम्र से कथक कर रही आशिका ने 20 से भी ज्यादा प्रतिभागियों को पीछे छोड़ प्रथम स्थान हासिल किया।

International Dance and Music Festival Aashika Singhal: आयोजन समिति के चेयर मैन परवा पटनायक,मुख्य सलाहकार न्यायधीश डीपी चौधरी,अध्यक्ष डॉक्टर विजयानंद सिंग की मौजूदगी में आशिका को जूनियर केटेगिरी में प्रथम स्थान पर नृत्य मनकामना बालेश्वरी सम्मान से स्मानित किया गया।

International Dance and Music Festival Aashika Singhal: आशिका अवंती विहार के श्रृष्टि प्लाजो में रहने वाले व्यवसायी अमित सिंघल की बेटी है। आशिका ने 2023 में भिलाई शहर में आयोजित नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय अवार्ड में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button