गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आखिरकार साहब का EGO लेटर सरेंडर हो गया। SDM का निलंबन लेटर धरा का धरा रह गया। देवभोग में पटवारियों की एकता के कारण SDM को निलंबन लेटर वापस लेना पड़ा। निलंबित पटवारी को बहाल करना पड़ा। बताया जा रहा है कि आधे घंटे की देरी के कारण साहब ने ताव-ताव में पटवारी को सस्पेंड कर दिया था, जिससे पटवारियों में आक्रोश था। महज 3 दिन में पटवारी को बहाल करना पड़ा।
Chhattisgarh Gariaband Patwari SDM suspended controversy: हालांकि यहां भी साहब का EGO काम कर गया। दफ़्तर खुलते ही निलंबित पटवारी को बहाल किया गया, लेकिन दूसरे हल्के में तबादला कर दिया गया। पीड़ित पटवारी ने कहा कि गिरदावरी कार्य के समय हल्का बदलना निलंबन से बड़ी सजा है।
जानिए क्या है निलंबन और बहाली की पूरी कहानी ?
Chhattisgarh Gariaband Patwari SDM suspended controversy: दरअसल, देवभोग तहसील पटवारी संघ दिए गए चेतावनी के मुताबिक अतिरिक्त हल्का का जैसे बस्ता सौंपने 12 बजे पहुंचे। एसडीएम तुलसीदास ने उन्हें निलंबित पटवारी नटेश्वर नायडू की बहाली आदेश दिखा दिखा दिया।
Chhattisgarh Gariaband Patwari SDM suspended controversy: दफ्तर खुलते ही एसडीएम ने बहाली आदेश बनाया, लेकिन इस आदेश में पटवारी नायडू को यथावत लाटापारा हल्का के बजाय हल्का 18 दीवान मुड़ा और 23 डूमरबहाल किया गया है।
गिरदावरी का काम 80 प्रतिशत कर चुके
Chhattisgarh Gariaband Patwari SDM suspended controversy: आदेश को भी पटवारी संघ ने न्याय संगत नहीं बता कर रिसीव नहीं किया है। पीड़ित पटवारी नायडू ने कहा कि बहाली का यह आदेश निलंबन से बड़ी सजा के बराबर है। कारण बताते हुए कहा कि पिछले डेढ़ माह से गिरदावरी का काम जारी है, जिस हल्का में थे वहां वह 80 फीसदी कार्य कर चुके हैं।
इतने दिन तो फील्ड समझने में लग जाएगा
Chhattisgarh Gariaband Patwari SDM suspended controversy: निर्देश के मुताबिक 15 दिवस के भीतर गिरदावरी कार्य को पूर्ण कर के देना है।यकायक 2-2 नए हल्के में जाकर गिरदावरी जैसे कार्य को पूरा कर पाना संभव नहीं होगा।
Chhattisgarh Gariaband Patwari SDM suspended controversy: उन्होंने कहा कि इतने दिन तो फील्ड समझने में लग जाएंगे। इस पीड़ा को नायडू ने अपने तहसील संघ में रखा है। संघ ने एसडीएम को बहाली आदेश में संशोधन करने का आग्रह किया है।
14 सितंबर को किया गया था निलंबित
Chhattisgarh Gariaband Patwari SDM suspended controversy: बता दें कि देवभोग पटवारी नायडू को एसडीएम ने अवकाश के दिन 14 सितंबर को,बगैर पक्ष सुने निलंबित किया था। इस कार्रवाई के खिलाफ पटवारी संघ ने नंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ ही बस्ता सौंप काम बंद करने की चेतावनी भी दे दी थी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS