छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

8 रेत खदानों का काला सच, रोजाना 10 लाख रॉयल्टी चोरी ! राजिम में सिर्फ 1 वैध और 7 अवैध, 3 पर रेतिस्तान के ‘डकैतों’ का डेरा, माफिया के 2 गुट भिड़े, सरकारी खजाने पर हर महीने करोड़ों का डाका ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जिले के राजिम में सफेद साम्राज्य का काला सच छुपा है। करोड़ों के कारोबार में सिर्फ एक ही वैध खदान है, जिसमें भी अवैध तरीके से लोडिंग होती है, जबकि 3 खदानों पर रसूखदारों का कब्जा है। महानदी में अभी भी रेतिस्तान के डकैतों का डेरा है। अपना साम्राज्य बखूबी चला रहे हैं। कहा जा रहा है कि बीती रात ग्रामीणों को उकसाने को लेकर 2 रेत माफिया गुटों में कूटम-कुटाई हुई है। अभी यहां सिर्फ 2 खदानें चल रही हैं, जिसमें एक परसदा है, जिसका रास्ता डायरेक्ट रायपुर के लिए निकलता है। 6 खदानें बंद हैं।

रोजाना 10 लाख की रॉयल्टी चोरी !

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: राजिम में रेत की चोरी की वजह से सरकार को हर महीने करोड़ों का घाटा हो रहा है। यूं कहें की सरकारी खजाने पर रोजाना 10 लाख की रायल्टी चोरी कर डाका डाला जा रहा है। कहा जा रहा है कि सभी खदानों को मिलाकर करीब 300-400 गाड़ियां रेत निकाली जा रही है। एक गाड़ी की रॉयल्टी 2500-3000 है।

खदान नंबर 1- हथखोज खदान वैध, लेकिन अवैध लोडिंग

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: हथखोज रेत खदान से रोजाना 100 गाड़ी के करीब रेत निकाला जा रहा है। इसमें कानूनी नियम के मुताबिक मजदूरों से लोडिंग होना है, लेकिन यहां 2-3 मशीनें लोडिंग के लिए लगाई गई है। निर्धारित जगह को छोड़कर दूसरे जगह से रेत निकाला जा रहा है। प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

खदान नंबर 2- परसदा के 3 खदानों की कहानी

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: परसदा रेत खदान पर रसूखदारों का कब्जा है। इसलिए यहां प्रशासन आंख उठाकर नहीं देख रहाहै। परसदा के तीनों खदानों से रोजाना 150-200 गाड़ी रेत निकाला जा रहा है। इसमें रॉयल्टी की चोरी हो रही है। एक हाइवा से 2500-3000 हजार रॉयल्टी की चोरी हो रही है, जिसके हिसाब से खनिज विभाग को रोजना तीनों खदानों से 6 से 7 लाख रुपये रॉयल्टी की चोरी हो रही है।

परसदा की तीन रेत खदानें हाई-प्रोफाइल कैसे बनीं ?

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: विधायक धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में प्रदेशभर में अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाते हुए बताया था, जिसमें परसदाजोशी में खसरा नंबर एक/रकबा 4.90 हेक्टेयर क्षेत्र का सीमांकन जब किया गया, जिसमें स्वीकृत क्षेत्र के अलावा अन्य रकबा मिलाकर 9.80 हेक्टेयर मतलब 80 हजार घन मीटर रेत निकालना पाया गया।

माफिया ने माइनिंग टीम के अधिकारियों के तोड़े थे हाथ

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: जांच टीम जब पहुंची तो रेत माफिया ने माइनिंग टीम पर हमला कर दिया। गाड़ियों पर तोड़फोड़ की। अधिकारियों के हाथ तोड़ दिए थे। इसका जवाब आज तक प्रशासन विधानसभा में नहीं दे पाया। ये 2023 की घटना थी, जब खदान वैध था।

रेत को लेकर ग्रामीण आपस में भिड़े

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: परसदाजोशी खदान की वैधता खत्म होने क बाद खनिज विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। हफ्तेभर पहले रेत को लेकर ग्रामीण आपस में भिड़ गए थे। इसके बाद बीती रात 2 माफिया के बीच मारपीट हो गई। मंगलवार को परसदा जोशी पंचायत की महिला सरपंच सुनीता बेनराज सोनी ने महिला पंचों के साथ कलेक्टर से शिकायत की।

मुन्ना कुर्रे के खिलाफ महिला सरंपच ने की शिकायत

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: महिलाओं ने कलेक्टर से मुलाकात की। उन्हें बताया कि, उनके गांव में अवैध रेत परिवहन को रोकने पंचायत ने रेत माफिया के बनाए रास्ते को तोड़ दिया था, लेकिन मुन्ना कुर्रे ने रास्ता बनाकर फिर से अवैध परिवहन शुरू कर दिया है। मुन्ना कुर्रे वही व्यक्ति है, जिसने हाल ही में कांग्रेस बीजेपी में शामिल हुआ है।

प्रभावशाली नेताओं के नाम उछलने से माफिया में लड़ाई

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: इस शिकायत के बाद परसदाजोशी की 2 खदानों में परिवहन बंद हो गया, लेकिन इससे माफिया में बौखलाहट आ गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजिम के आसपास 2 माफिया गुट में जमकर मारपीट हुई है। हालांकि ये मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। भीतरखाने में चल रहा है कि प्रभावशाली नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप को लेकर लड़ाई हुई है।

खदान नंबर- 3

सोढ़ुर और पैरी नदी में चौबेबांधा और सिंधौरी में 3 खदानें हैं, जिसमें रोजना 100 से ज्यादा ट्रक रेत की निकासी होती थी। दबंग माफिया विभाग की कार्रवाई के बावजूद मशीनों की सील तोड़कर रेत खनन करते थे। प्रशासन का खौफ नहीं था। कई बार एनिकट में पानी भरकर खनन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन गेट को खोलकर पानी भगा देते थे औऱ फिर खनन शुरू कर देते थे। इन सब से परेशान होकर खनिज विभाग ने निकासी के मेन मार्ग पर 4 फीट ऊंची और 25 फीट लंबी दीवार खड़ी कर दी है, जिससे अवैध परिवहन पर रोक लग गई है।

अब अवैध खदानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: गरियाबंद खनिज अधिकारी फगुलाल नागेश ने बताया कि, सिंघोरी और चौबे बांधा रेत खदान पर जाने का रास्ता एक ही है। दोनों ही अवैध खनन को लेकर कई बार करवाई की गई है, लेकिन कार्रवाई होने के तुरंत बाद अवैध खनन करने वाले फिर से खनन शुरू कर देते हैं।

Chhattisgarh Gariaband Rajim 8 Sand Mine Royalty Theft Case Mafia Detail Story: गरियाबंद कलेक्टर से इस बारे में चर्चा की गई। यह रास्ता निकाला कि अवैध खनन वाली खदानों पर निकासी वाले स्थान पर दीवार खड़ी कर रास्ता ब्लॉक कर दिया जाएगा। जहां पर समतल जगह नहीं है, वहां पर मशीन से गड्ढा खुदाई कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया जाएगा। जिससे रेत परिवहन करने वाले वाहन खदान में आना-जाना न कर सकें।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button