गर्लफ्रेंड की बेवफाई में की खुदकुशी, VIDEO: मरने से पहले बॉयफ्रेंड बोला- अमीर लड़के का रिश्ता आया तो उसने मुझे लात मारी
Ujjain Love Affair Case Youth Video Before Suicide: उज्जैन में एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया. इसमें उन्होंने लड़की द्वारा धोखा देने की बात कही. उसका युवती से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
Ujjain Love Affair Case Youth Video Before Suicide: वीडियो में युवक रोते हुए कह रहा है कि जब अमीर लड़के का रिश्ता आया तो उसने मुझे लात मारी. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं.’ माँ और पिताजी, कृपया मुझे माफ कर दें। घटना एकता नगर में हुई. यहां रहने वाला शोएब खान (24) मैकेनिक का काम करता था। रविवार रात उसने जहर खा लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात उनकी मौत हो गई.
Ujjain Love Affair Case Youth Video Before Suicide: चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि शोएब का उसके घर के सामने रहने वाली अपने ही संप्रदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह लड़की की शादी कहीं और तय होने से नाराज था और संभवत: इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस अब युवक द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.
रोते हुए उन्होंने कहा- मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं
वीडियो में शोएब भावुक होकर रोते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उसने अपनी मां और पिता से माफी मांगी और कहा कि मुझे सिर्फ न्याय चाहिए, मैं आत्महत्या कर रहा हूं. माँ-पापा, कृपया मुझे माफ कर दीजिये, मैं यह सहन नहीं कर सकती। मुझे माफ कर देना, अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना, मैं ये नहीं करना चाहता था लेकिन मुझे ये करना पड़ेगा, भाई, मम्मी-पापा का ख्याल रखना, हो सके तो मुझे माफ कर देना।
10 मिनट के वीडियो में बताई गई कहानी
Ujjain Love Affair Case Youth Video Before Suicide: करीब 10 मिनट के वीडियो में शोएब ने पूरी कहानी बताई है. शोएब ने कहा कि मैंने लड़की के पिता से कहा था कि मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं. उसकी बहन और उसने कहा कि पिता ने उसे पीटा, उसका हाथ तोड़ दिया, उसका गाल फाड़ दिया, लेकिन अगले दिन मैंने उसे देखा और वह सही थी।
हम दोनों एक साल तक एक-दूसरे से प्यार करते रहे, उसने मेरा इस्तेमाल किया।’ मैंने उससे शुरू से ही कहा था कि अगर तुम्हें टाइम पास करना है तो मुझसे बात मत करो. मैं किसी लड़की को ठेस नहीं पहुँचाना चाहता था। वह मुझे छेड़ती थी, खाने-पीने के बारे में पूछती थी, जैसे वह मेरी पत्नी हो. एक अमीर लड़के का रिश्ता आया तो उसने मुझे लात मार दी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS