छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पुलिस ने सिर मुंडवाकर आरोपियों का निकाला जुलूस: ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ के लगवाए नारे

Chhattisgarh Durg Police took out a procession of accused after shaving their heads: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को चाकूबाजी और लूट के तीन आरोपियों का जुलूस निकाला. इससे पहले तीनों का सिर मुंडवा दिया गया. जुलूस के दौरान तीनों आरोपियों से ‘अपराध करना बाप है, पुलिस हमारी बाप है’ जैसे नारे लगवाए गए.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने खुर्सीपार स्वीपर मोहल्ला निवासी धनराज निर्मलकर, खुर्सीपार निवासी एस. विनय उर्फ बल्लू (19) और बी सीमार राव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि ये तीनों लोगों को नशा करने से रोककर लूटपाट करते थे। तीनों आदतन अपराधी हैं.

कैंट पुलिस के मुताबिक एसपी के निर्देश पर लोगों के मन से तीनों आरोपियों का डर खत्म करने के लिए उनका जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. जुलूस निकालते समय आरोपियों के हाथ जंजीरों से बांध दिए गए थे। फिर उन्हें जवाहर मार्केट ले जाया गया, जहां तीनों को नारे लगाते हुए घुमाया गया.

पुलिसकर्मी की गोलियां भी चोरी हो गईं

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने न सिर्फ डकैती की वारदात को अंजाम दिया, बल्कि एक दिन पहले भिलाई-3 से एक पुलिसकर्मी की गोली भी चुरा ली थी. इसका इस्तेमाल इन आरोपियों ने चाकूबाजी की घटना के दौरान किया था. उसके खिलाफ कैंट थाने के साथ-साथ खुर्सीपार थाने में भी मामले दर्ज हैं।

गाली-गलौज की और चाकू से हमला कर दिया

20 मई को इन आरोपियों ने सुबह खुर्सीपार में दुर्गा मंदिर के पास पैदल जा रहे एक व्यक्ति से गाली-गलौज की थी और पैसे की मांग की थी. विवाद बढ़ने पर उसके दाहिने पैर की जांघ में धारदार चाकू से हमला कर दिया गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button