छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

BJP विधायक ने हादसे में मारे गए लोगों के 24 बच्चों को लिया गोद: भावना बोहरा हुईं भावुक, बच्चों की शिक्षा, रोजगार और शादी तक निभाएंगे जिम्मेदार

Kawardha road accident BJP MLA Bhavana Bohra adopted 24 children: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सड़क हादसे में मारे गए लोगों के बच्चों को बीजेपी विधायक भावना बोहरा गोद लेंगी. वह इन बच्चों की शिक्षा, रोजगार और शादी की जिम्मेदार होंगी। पंडरिया विधायक मंगलवार को मृतक के परिजनों से मिलने सेमराहा गांव पहुंचे थी।

इस दौरान विधायक बोहरा ने हादसे में मारे गए 19 लोगों के 24 बेटे-बेटियों को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका मन बहुत व्यथित है। उनके दुःख में उनके साथ रहना मेरी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी। मैं उनके परिवार की ज़रूरतें तो पूरी नहीं कर सकता लेकिन उनके सुरक्षित भविष्य के लिए प्रयास ज़रूर कर सकता हूँ।

एक साथ 17 शवों का अंतिम संस्कार किया गया

इससे पहले सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. इसमें एक ही परिवार के 11 लोगों के शव थे. वहीं, दो महिलाओं के शवों का उनके ससुराल में ही अंतिम संस्कार किया गया. राज्य सरकार हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देगी.

एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई

मरने वालों में एक ही परिवार के 11 लोग, एक साथ जलीं 17 लोगों की चिता में 11 लोग एक ही परिवार के थे. परिवार के सदस्य रतन सिंह ने बताया कि वह रोजाना कभी बाइक से तो कभी चार पहिया वाहन से तेंदूपत्ता तोड़ने जाते थे। कार चला रहे शख्स के पास ज्यादा अनुभव नहीं था.

पिकअप गाड़ी 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी

दरअसल, 20 मई को तेज रफ्तार पिकअप पलट कर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास हुआ. एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल हैं. इनमें मां-बेटी समेत तीन लड़कियां हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button