जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

ट्रेन के सामने कूदकर युवक-युवती ने की आत्महत्या: दोनों साथ काम करते थे, रात अपने दोस्तों को दी थी पार्टी

Boy and girl commit suicide by jumping in front of train: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक युवक और युवती ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। दोनों एक साथ कंपनी में काम करते थे। हादसे में युवक का एक हाथ और गला कट गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया।

कोतवाली थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि, भुजबल केवट (20) निवाड़ी और विनीता (23) टीमकगढ़ की रहने वाली थीं. दोनों शहर के बंटी नगर इलाके में रहते थे. उसने उदय नगर कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. दोनों एक कपड़ा कंपनी में कमीशन बेस पर काम करते थे।

कपड़ा कंपनी के अधिकारी भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि भुजबल सामान्य परिवार से थे। लकवे के कारण उनके पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी रोहित सिंह ने बताया कि भुजबल केवट तीन भाई हैं. बड़ा भाई शादीशुदा है और दिल्ली में नौकरी करता है। बुजुर्ग माता-पिता के साथ-साथ छोटे भाई की जिम्मेदारी भी भुजबल के कंधों पर थी। मृतक भुजबल ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी.

दोनों सांवरिया कॉलोनी, बंटी नगर में एक साथ रहते थे। लड़की 8 महीने पहले ही विदिशा आई थी और भुजबल के साथ रह रही थी। उनके परिवार को उनके रिश्ते के बारे में पता था। सोमवार की रात दोनों आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर आये थे. साथी कर्मचारी उनके पीछे आए और उन्हें रेलवे लाइन से उठाकर वापस भेजा। रात तीन बजे दोनों ने घर चलने को कहा.

बच्ची ने इसकी जानकारी अपने पिता को फोन करके दी थी, जिस पर पिता ने अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. कर्मचारियों ने रेलवे लाइन की ओर उनकी तलाश की तो उनके शव मिले।

भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि भुजबल ने रविवार रात अपने दोस्तों को पार्टी दी थी. सोमवार रात को कंपनी में काम करने वाले भुजबल के दोस्तों का फोन आया कि वह पटरी पर बैठे हैं। इसके बाद मैं अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और उसे समझाया। हमने उसे घर छोड़ा और वापस आ गये. हमने उसे घर छोड़ते वक्त भी समझाया और फिर उसने कहा कि मैं अंदर जा रहा हूं. इसके बाद हम वापस लौट आये. सुबह पता चला कि भुजबल और विनीता ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button