जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में लोन देने का झांसा देकर लाखों की ठगी: फाइल चार्ज और प्रोसेसिंग फीस के नाम से ऐंठे पैसे, अब रुपए लेकर हुए फरार

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। 10 लाख रुपए तक लोन देने के नाम पर नारी शक्ति कल्याण फाईनेंस कार्यालय खोली गई। गांव – गांव पर्चा भी बांट दिया गया और लोगों से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, मार्कशीट लोन, बिजनेस लोन, एग्रीकल्चर लोन 6 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 35 प्रतिशत सब्सिडी कहकर लोगों को बताकर सम्पर्क किया और फाईल चार्ज के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पीड़ितों ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।

धोखाधड़ी के जाल में फंसे

पीड़ित समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम धनौली निवासी है, जो खेती किसानी का काम करता है। लोन लेने के लिये कंपनी के मुडकी रोड स्थित कार्यालय में जाकर फार्म भरकर पैसा ले जाने की बात कही। तब मैं और देवीलाल यादव पिता चमरू लाल यादव निवासी बिजौरी माल, दिनेश कुमार पिता सुरेश दास उम्र 34 साल निवासी बिजौरी माल, पार्वत पिता फूलसिंह सैयाम उम्र 35 साल निवासी बिलाईखार समनापुर, सालिकराम, वर्षा तेकाम, राजकुमार मसराम, सोनिया बाई,गणेश दास, अंजूलता ने ऑफिस जाकर संपर्क किया।

2,76,200 रूपये कराया जमा

उस व्यक्ति ने लोन की फाईल चार्ज/ प्रोसेसिंग फीस के नाम से मुझसे 11550 रुपए और अन्य लोगों से कुल 2,76,200 रूपये जमा करा लिये थे। जिसकी रसीद सभी को अलग- अलग सील और साईन कर दिया था और लोन की रकम जनवरी में देने के लिये बोला गया था।

पैसे लेकर फरार

13 जनवरी 2024 से उक्त व्यक्ति जो अपना नाम अश्वनी शर्मा बता रहा था, उनका मोबाईल नंबर 9412810339 बंद आ रहा है। ऑफिस में जाकर पता किये तो ऑफिस भी बंद है। ऑफिस में काम करने वाली लड़की हरमोतिन नागेश पिता अशोक नागेश उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिधौली मोहगांव से पूछताछ करने पर पता चला कि अश्वनी शर्मा 11 जनवरी 2024 की रात से ही बिना बताये कही चला गया है, तबसे उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button