जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में शादी में गोमांस से बखेड़ा: बीफ परोसे जाने पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों में आक्रोश

Chaos over beef at beef wedding event in Dewas: मध्य प्रदेश के देवास में गोमांस की सूचना से हड़कंप मच गया. यहां एक शादी समारोह में बीफ परोसे जाने की खबर के बाद जमकर हंगामा हुआ. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया. पुलिस ने नमूने लिए और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस की ओर से गोमांस होने की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

नौसराबाद कॉलोनी का मामला

Chaos over beef at beef wedding event in Dewas: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नौसराबाद कॉलोनी में सरकारी स्कूल के पास बीफ परोसे जाने की सूचना हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली. इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शहर के सिविल लाइंस थाने पहुंचे. सूचना मिलते ही सीएसपी दिशेष अग्रवाल भी सिविल लाइन थाने पहुंच गए. बीएनपी थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया.

शादी समारोह में खाने के सैंपल लिए गए

Chaos over beef at beef wedding event in Dewas: पुलिस के पहुंचने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची. मौके से नमूने लिए गए. इसके अलावा पास में ही चल रही एक शादी में बने खाने के नमूने भी लिए गए.

सीएसपी ने बताया कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और पास में हो रही शादी से खून के नमूने और खाने के नमूने एकत्र किए.

रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी

Chaos over beef at beef wedding event in Dewas: हिंदू संगठन के सदस्यों ने गोहत्या की आशंका जताई है. फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है. लेकिन, खून और गोबर के साथ-साथ खाने के सैंपल भी लिए गए हैं. जिसे जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.

Chaos over beef at beef wedding event in Dewas: वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि यह मांस किसका था. सीएसपी दिशान अग्रवाल ने बताया कि स्कूल के पास जमीन की जानकारी मिलने के बाद मौके से खून और गोबर के नमूने लेकर उनका परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button