मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट: इन उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी निरस्त, जानिए कब से होगी काउंसलिंग ?

MP Patwari Bharti Exam 2022 Final Result: कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसका परिणाम कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को होगी. जानकारी के मुताबिक, काउंसलिंग चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में ही की जाएगी.

MP Patwari Bharti Exam 2022 Final Result: बता दें कि इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राजस्व विभाग प्रमुख निकुंज श्रीवास्तव ने कहा है कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम आखिरकार जारी कर दिया गया है. परिणाम कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। यहां उम्मीदवार अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी

MP Patwari Bharti Exam 2022 Final Result: राजस्व विभाग के प्रमुख ने कहा कि यदि उम्मीदवार निर्धारित काउंसलिंग तिथि पर उपस्थित नहीं होता है, तो पद रिक्त माना जाएगा और उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

चयनित अभ्यर्थियों को संदेश भेजा जा रहा है

प्रमुख सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम की सूचना एसएमएस/ई-मेल/पत्र के माध्यम से भी दी जा रही है. इसके लिए काउंसलिंग से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://prc.mponline.gov.in पर उपलब्ध हैं। इस लिंक पर जाकर उम्मीदवार अपना प्रोफाइल बना सकते हैं और अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

परिणाम रोक दिया गया

MP Patwari Bharti Exam 2022 Final Result: बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून 2023 को आया था. जब धांधली के आरोप लगे तो तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच पूरी होने तक रिजल्ट पर रोक लगा दी थी.

MP Patwari Bharti Exam 2022 Final Result: तब इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी किया था. इसे लेकर 19 जुलाई 2023 को एक जांच आयोग बनता है और इसकी जांच 8 महीने तक चलती है. इसमें परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button