MP में 3 महिलाओं से रेप की वारदात: तांत्रिक ने गड़ा धन निकालने के नाम पर किया कुकर्म, जानिए बाबा की काली करतूत ?
Tantrik raped three women in Ratlam of MP: हर इंसान को अपनी जरूरतों और शौक के लिए पैसों की जरूरत होती है। इसके लिए कुछ लोग कड़ी मेहनत करते हैं तो कई लोग अपराध के जरिए पैसा जुटाने का काम करते हैं। वहीं, कुछ लोग लालच के कारण अपनी ही जान के दुश्मन बन जाते हैं या फिर खतरनाक अपराधों का शिकार हो जाते हैं।
Tantrik raped three women in Ratlam of MP: ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आया है, जहां एक तांत्रिक ने गुप्त धन का लालच देकर एक ही घर की तीन महिलाओं से बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि सात दिन में तीन महिलाओं से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
महिलाओं से दुष्कर्म की शिकायत
Tantrik raped three women in Ratlam of MP: आलोट से ये बड़ा मामला सामने आया है. तांत्रिक के खिलाफ महिलाओं से दुष्कर्म की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
समस्याओं के समाधान का दावा
Tantrik raped three women in Ratlam of MP: राजस्थान के बेगू जिला चित्तौड़ निवासी बलवीर बैरागी ने आलोट आकर तांत्रिक होने और लोगों की समस्याएं दूर करने का दावा किया था। तांत्रिक आलोट में एक परिवार के घर रुका हुआ था। तांत्रिक बलवीर बैरागी ने घर के लोगों को गुप्त धन निकालने का लालच दिया था।
7 दिन में 3 महिलाओं से रेप
Tantrik raped three women in Ratlam of MP: जानकारी में सामने आया है कि आरोपी तांत्रिक बलवीर ने घर के पुरुषों को कहीं भेजा और घर की महिलाओं को पवित्र जल बताकर कुछ पिलाया और उन्हें बेहोश कर दिया और 7 दिनों में घर की तीनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया.
एसडीओपी ने कार्रवाई की बात कही
Tantrik raped three women in Ratlam of MP: इस मामले में एसडीओपी ने बताया कि तांत्रिक के तीन महिलाओं से अवैध संबंध होने का मामला सामने आया है. पीड़ितों के बयान लिए जा रहे हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिश्ते को कलंकित किया
रतलाम में एक और मामला सामने आया है जहां एक पति ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. 17 फरवरी को एक महिला ने रतलाम थाने की स्टेशन रोड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर रहा है।
वह महिला के साथ अलग-अलग लोगों से शारीरिक संबंध बना रहा है। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था और शनिवार को ही उसे कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड मांगी थी. रविवार को पुलिस ने आरोपी पति को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS