छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 1 लड़की के 2 बॉयफ्रेंड में चली गोली: टेडी डे पर भिड़े 2 आशिक, जानिए इश्क में क्यों हो गई फायरिंग ?

Bullet Fired in Raipur Club Due To Girlfriend Affair: राजधानी रायपुर के एक क्लब में शनिवार देर रात गर्लफ्रेंड के चक्कर में गोली चल गई। दो युवकों के बीच पहले गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके चलते एक युवक ने दूसरे की कार में तोड़फोड़ कर दी. गुस्से में आकर दूसरे युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी. घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

Bullet Fired in Raipur Club Due To Girlfriend Affair: मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. तेलीबांधा थाने की पेट्रोलिंग टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि हाइपर क्लब की पार्किंग में गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल और भाठागांव के रोहित तोमर के बीच विवाद हो गया है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई और बाद में फायरिंग हो गई.

रोहित तोमर अपने भाई के साथ सूदखोरी के मामले में जेल जा चुका है।
रोहित तोमर अपने भाई के साथ सूदखोरी के मामले में जेल जा चुका है।

एक युवक ने गाड़ी में की तोड़फोड़

Bullet Fired in Raipur Club Due To Girlfriend Affair: रोहित तोमर ने गुस्से में आकर विकास की कार में तोड़फोड़ कर दी। उसने विकास के साथ धक्कामुक्की भी की। घटना के बाद विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर रोहित की तरफ फायरिंग कर दी। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई है।

Bullet Fired in Raipur Club Due To Girlfriend Affair: इस घटना के बाद रायपुर सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले, CSP मनोज ध्रुव और तेलीबांधा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

करणी सेना के अध्यक्ष का भाई है आरोपी, पहले भी जा चुका है जेल

Bullet Fired in Raipur Club Due To Girlfriend Affair: मिली जानकारी के मुताबिक, फायर कांड में शामिल रोहित तोमर, करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर का भाई है। इसके पहले भी रोहित तोमर अपने भाई के साथ सूदखोरी के मामले में जेल जा चुका है। इनके ऊपर लोगों को उधारी में पैसे देकर ज्यादा ब्याज वसूलने का आरोप है। पैसे नहीं देने पर ये अपने गुर्गों के साथ मिलकर पीड़ित से मारपीट करते थे।

Bullet Fired in Raipur Club Due To Girlfriend Affair: बताया जा रहा है कि इन तोमर भाइयों के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज है। साल 2019 में सूदखोरी के एक मामले में कारोबारी की शिकायत के बाद से रोहित तोमर फरार हो गया था। जिसे रायपुर पुलिस ने दिल्ली में लगातार 5 दिनों तक कैंप पर गिरफ्तार किया था।

 

आलीशान बंगले में रहते हैं तोमर ब्रदर्स

Bullet Fired in Raipur Club Due To Girlfriend Affair: इन भाइयों के शहर के कई बड़े नेताओं के साथ संबंध हैं। जिसकी फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर दिखती रहती है। विधानसभा चुनावों के बाद पूरे शहर में आरोपी के भाई का पोस्टर हर विधायक-मंत्री के साथ रायपुर की हर गली में नजर आया। BJP का शासन आने के बाद सत्ता से करीबी बनाने की हर कोशिश दिखी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button