वीडियो

‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली…’ 40 साल बाद भी होली की मस्ती में भर देता है रंग, हरिवंश राय बच्चन से है खास कनेक्शन

मुंबई. होली का माहौल हो और ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली…’ ना बजे ऐसा तो ही नहीं सकता. होली के सदाबहार गीतों में इसकी गिनती होती है. फिल्म ‘सिलसिला’ (Silsila) का यह गाना इसलिए भी हिट हुआ था क्योंकि इसमें रेखा और अमिताभ के प्यार की झलक दिखी थी. लेकिन आज हम इन सितारों के प्यार पर नहीं बल्कि इस गाने पर बात करेंगे. इस गाने को बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) ने एक खास ट्विस्ट दिया था, जिसके कारण यह गाना आज भी अपनी मधुरता बरकरार रखे हुए है. आज सॉन्ग आॅफ दि वीक में इसी पर बात करेंगे.

यश चोपड़ा (Yash Copra) साल 1981 में खूबसूरत रोमांटिक ड्रामा ‘सिलसिला’ लेकर आए थे. फिल्म में अमिताभ और रेखा के साथ जया भादुड़ी और संजीव कुमार भी अहम किरदार में थे. फिल्म में एक सीन होली पर था और इसके लिए यश चोपड़ा एक ऐसा होली गीत चाहते थे जो ना सिर्फ त्योहार की शोभा बड़ा दे बल्कि दर्शकों को होली के माहौल में भी ले जाए. इसके लिए हरिवंश राय बच्चन को गाना लिखने की जिम्मेदारी दी गई.

Song of the week, song making, Bollywood hit song, holi hit song, holi most hit song, rang barse beege chunarwali song, Bollywood hits, Amitabh bachchan song, song that Amitabh bachchan sing, harivansh rai bachchan holi song, silsila movie facts, silsila movie trivia, rekha Amitabh facts, jaya bachchan, Sanjeev kumar

(twitter/@FilmHistoryPic )

मीरा के भजन से मिली प्रेरणा
हरिवंश राय बच्चन बखूबी यश चोपड़ा के टेस्ट को समझा और ऐसा गाना रच दिया कि यह आज भी होली के लिए खास है. हरिवंश ने गाने के लिए अवधी शब्दों को हिंदी के साथ शामिल किया. खास बात यह है कि इस गाने की शुरुआती पंक्तियां मीरा के भजन से प्रेरित हैं. जैसे…

रंग बरसे ओ मीरा, भवन में रंग बरसे…
कौन ऐ मीरा तेरो मंदिर चिनायो
क्यों चिनयो तेरो देवरो…
रंग बरसे ओ मीरा, भवन में रंग बरसे…
हरिवंश ने गाने में प्रेम का रंग भरते हुए इसे नए तरीके से पिरोया.

‘तूझे देखा तो…’ शाहरुख खान का सबसे बड़ा हिट, 195 मिलियन व्यूज, फिर क्यों कुमार सानू को नहीं मिला अवॉर्ड?

” isDesktop=”true” id=”5481185″ >

गाने की दूसरी खासियत इसका संगीत और आवाज थी. 6 मिनट 6 सैंकड के इस गाने को अमिताभ बच्चन ने गाया था. अमिताभ की आवाज में गाने की रंगत और बढ़ गई. इसके साथ ही शिव हरि ने गाने की ताल में कहरवा को शामिल किया था. भारतीय वाद्ययंत्रों का प्रयोग करते हुए गाने के संगीत को खास बनाया गया था.

Tags: Amitabh bachchan, Harivansh rai bachchan, Holi song, Song, Yash raj

Source link

Show More
Back to top button