
हाइलाइट्स
पार्टनर की कोई बात अच्छी ना लगने पर खुलकर एतराज जाहिर करें.
पार्टनर की हर बात पर हामी भरने की बजाए ना बोलने की भी आदत डालें.
Relationship Tips: रिलेशनशिप में प्यार और विश्वास के साथ-साथ एक-दूसरे की केयर करना भी बेहद जरूरी होता है. वहीं पार्टनर से रिस्पेक्ट ना मिलने पर रिश्ते में प्यार भी धीरे-धीरे कम होने लगता है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी आपकी केयर नहीं करता है तो कुछ सिंपल टिप्स (Relationship tips) फॉलो करना आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इससे कपल्स की नजरों में एक-दूसरे के लिए केयर के साथ रिस्पेक्ट भी बढ़ने लगेगी और आपका रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत बन जाएगा.
पार्टनर से केयर ना मिलने पर लोग काफी हर्ट होते हैं. इससे कपल्स के रिश्ते में मनमुटाव और दूरियां भी आने लगती हैं. ऐसे में हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन रिलेशनशिप टिप्स, जिसे फॉलो करके आप रिश्ते में प्यार, केयर और सम्मान बरकरार रख सकते हैं.
अपनी रिस्पेक्ट करना सीखें
कई बार रिश्ता बेहतर रखने के लिए लोग पार्टनर की बदसलूकी को अवॉयड कर देते हैं. ऐसे में जाने-अनजाने आप अपने सम्मान के साथ भी समझौता कर लेते हैं. हालांकि अगर आप अपनी रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो दूसरे भी आपको इज्जत नहीं देंगे. इसलिए सबसे पहले खुद अपना सम्मान करना सीखें. जिससे पार्टनर भी धीरे-धीरे आपकी रिस्पेक्ट का ख्याल रखने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: नए रिश्ते में जाने से पहले 5 बातों पर जरूर करें गौर, बाद में नहीं होगा पछतावा, खुशहाल रहेगी जिंदगी
मना करना सीखें
कुछ लोग पार्टनर की हर अच्छी और बुरी आदतों में उनका साथ देते हैं. जिससे पार्टनर को हमेशा आपकी हां सुनने की आदत पड़ जाती है. इसलिए पार्टनर की कोई बात खराब लगने पर आप उन्हें तुरंत टोक सकते हैं. वहीं गलत चीजों में पार्टनर का साथ ना देकर भी आप उन्हें खुद के फैसले की रिस्पेक्ट करना सिखा सकते हैं. साथ ही रोजमर्रा के कामों में पार्टनर का साथ मांगकर आप प्यार, केयर और सम्मान हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 5 चीजों की कमी से रिश्ता हो जाता है कमजोर, ऐसे खत्म करें दिलों की दूरियां, हमेशा रहेंगे खुश
बात करने से कम होंगी दूरियां
पार्टनर के केयर ना करने पर लोग अक्सर मन ही मन में पार्टनर से नाराज हो जाते हैं. ऐसे में पार्टनर को उनकी गलती का अहसास नहीं होता है और वो फिर से आपके प्रति बेपरवाह रहते हैं. इसलिए पार्टनर की कोई बात अच्छी ना लगने पर खुलकर एतराज जाहिर करें. इससे पार्टनर आपकी बात को समझेंगे और आपको केयर करना भी शुरु कर देंगे.
पार्टनर से करें दोस्ती
रिलेशनशिप की कड़वाहट और दूरियों को मिटाने के लिए पार्टनर से दोस्ती करना बेस्ट ऑप्शन होता है. ऐसे में दोस्त के रूप में आप ना सिर्फ पार्टनर को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं बल्कि आप पार्टनर के सामने अपने दिल का हाल भी बयां कर सकते हैं. वहीं रिलेशनशिप में दोस्ती होने से पार्टनर भी आपकी बातों को ज्यादा तवज्जो देंगे. जिससे आपका रिश्ता मजबूत होने लगेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 07:32 IST