वीडियो

‘बागबां’ में अमिताभ बच्चन नहीं, ये एक्टर थे बीआर चोपड़ा की पहली पसंद, डेनमार्क में मिला था फिल्म का आइडिया

मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों होली की रंगत दिखाई देने लगी है. फिल्मी दुनिया में होली को लेकर कई गाने भी बनाए गए हैं. ये गाने हर होली की जान होते हैं और ये जरूरी रूप से हर होली प्रोग्राम का हिस्सा होते हैं. इनमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) पर फिल्माया गया ‘होली खेले रघुबीरा अवध में…’  (Holi Khele Raghbira….) गाना भी बेहद खास जगह रखता है. यह गाना फिल्म की जान था और रोचक बात यह है कि कई मायनों में यह फिल्म भी खास थी.

साल 2003 बीआर चोपड़ा (BR Chopra) ने फिल्म ‘बागबां’ (Baghban) के जरिए बड़े पर्दे पर कमबैक किया था. इससे पहले वे टीवी की दुनिया में सक्रिय थे और वहां उन्होंने कई लोकप्रिय नाटकों से दर्शकों को अपना बनाया था. यह फिल्म चोपड़ा के लिए जितनी महत्वपूर्ण रही, उससे कहीं ज्यादा इस मूवी ने अमिताभ बच्चन के कॅरियर को आगे ले जाने का काम किया था. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पारिवारिक फिल्म अमिताभ के कॅरियर के लिए जड़ी बूटी साबित हुई थी.

अमिताभ को मिला बड़ा सहारा
साल 2000 के आस पास अमिताभ के कॅरियर में एक तरह से स्लो डाउन चल रहा था. उनकी फिल्में आ रही थीं लेकिन वे इतना कमाल नहीं कर रही थीं. दूसरी तरफ, उस दौर में दूसरे कलकार अपना सिक्का जमा रहे थे. जब अमिताभ को बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘बागबां’ का प्रस्ताव मिला तो वे इसके विषय से काफी प्रभावित हुए और इसे करने का फैसला लिया. यह निर्णय उनके कॅरियर का बेहतरीन मौका साबित हुआ.

BR chopra, BR chopra movies, BR chopra hit movie, BR chopra baghban, how BR chopra got baghban idea, BR chopra and denmark, BR chopra Europe trip, BR chopra and amitabh bachchan, baghban trivia, amitabh bachchan hit movie, hit family drama, hema malini and amitabh bachchan, bollywood stories, bollywood news hindi, salman khan, shah rukh khan, dilip kumar missed br copra movie

(pc:twitter@FilmHistoryPic)

डेनमार्क और दिलीप कुमार से है कनेक्शन
बीआर चोपड़ा के दिमाग में इस फिल्म का आइडिया फिल्म बनने से करीब 30 साल पहले आया था. दरअसल, वे 1973 में डेनमार्क के एक रिटायरमेंट होम गए थे, इसी दौरान एक बुर्जुग ने उन्हें अपना अनुभव सुनाया था कि कैसे उनके बच्चों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था. बस, यहीं से उन्होंने इस विषय पर फिल्म बनाने का फैसला कर लिया था. लेकिन फिल्म पर काम शुरू होने में काफी समय लग गया. इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात और है. इस फिल्म के लिए सबसे पहले दिलीप कुमार से सम्पर्क किया गया था लेकिन फिल्म को शुरू होने में समय लग गया और वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके, जिसका उन्हें काफी अफसोस रहा.

‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली…’ 40 साल बाद भी होली की मस्ती में भर देता है रंग, हरिवंश राय बच्चन से है खास कनेक्शन

” isDesktop=”true” id=”5494653″ >

सलमान नहीं शाहरुख बनते अच्छे बेटे…
फिल्म के लिए अमिताभ और हेमा पर ‘होली खेले रघुबीरा…’ गाना पिक्चराइज किया गया था. यह गाना अमिताभ ने गाया था और यह आज भी होली के मौके लिए परफेक्ट माना जाता है. इससे पहले अमिताभ ने होली से जुड़ा ‘रंग बरसे…’ गाया था और यह भी काफी हिट रहा था. दूसरी तरफ, खास बात यह है कि 20 साल बाद अमिताभ और हेमा ने इस फिल्म में साथ काम किया था. इससे पहले दोनों ‘नास्तिक’ में नजर आए थे. वहीं, फिल्म के लिए सलमान खान से पहले शाहरुख खान को आलोक का किरदार दिया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.

Tags: Amitabh bachchan, B R Chopra, Dilip Kumar, Entertainment Special, Hema malini

Source link

Show More
Back to top button