स्लाइडर

MP News: सुभद्रा कुमारी चौहान के खंडवा से कांग्रेस का सिंधिया पर वार, रमेश बोले- ‘खूब लड़ी’ कविता में है जिक्र

ख़बर सुनें

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सिंधिया का सबसे अच्छा जिक्र तो सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता में है। सीधे-सीधे तो नहीं, लेकिन यह कहकर जयराम रमेश ने सिंधिया को गद्दार जरूर कह दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि “विजयी रानी आगे चल दी… किया ग्वालियर पर अधिकार। अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी… और डेढ़ सौ साल बाद बीजेपी के मित्र सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस थी।” 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खंडवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयराम रमेश ने कहा कि खंडवा की बहू सुभद्रा कुमारी चौहान ने कविता लिखी थी है- खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी, लेकिन जब मैं सुभद्रा कुमारी चौहान को याद करता हूं तो मुझे सिंधिया याद आ जाते हैं। उन्हें (सिंधिया को) नए मालिकों के सामने वफादारी के सबूत रोज ही पेश करने होते हैं। 25-30 साल कांग्रेस में थे। उनके पिता भी कांग्रेस में थे। उसके बाद भी वे चले गए। मध्यप्रदेश की सरकार को गिरा दिया। 

सावरकर चैप्टर बंद हो गया है
जयराम रमेश ने मीडिया के सवालों पर कहा कि वीर सावरकर चैप्टर अब बंद हो गया है। मैं साफ करना चाहता हूं कि भाजपा और संघ के लोग झूठ फैलाना बंद कर दें। हम भी उनके नेताओं की सच्चाई दुनिया के सामने नहीं बताएंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने सावरकर का जिक्र छेड़कर बवाल मचा दिया था। 

भाजपा नेता करते हैं यात्रा को फॉलो
जयराम रमेश ने कहा कि असर यह है कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी के नेता अपना कार्यक्रम बनाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दक्षिण भारत का दौरा किया। जब भारत जोड़ो यात्रा उन राज्यों से निकली वहां जाकर शिलान्यास किए। फोटो सेशन कराया जो पहले से बने हुए थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टंट्या मामा के वहां इसलिए गए क्योंकि राहुल गांधी को वहां जाना था

यह यात्रा चुनाव जिताऊ यात्रा नहीं है 
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को खंडवा में पहुंची । खंडवा में कांग्रेस नेता जयराम रमेश और मध्यप्रदेश के प्रभारी जयप्रकाश चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद चुनाव जीतने के लिए या चुनाव के लिए राजनीति नहीं है। 2024 या उससे पहले विधानसभा चुनाव में इसका असर जरूर पड़ेगा। हमारा संगठन एकजुट होगा तो इसका लाभ हमें जरूर मिलेगा। इसका यह मतलब नहीं कि यह कोई चुनाव जिताऊ यात्रा है। 

विस्तार

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सिंधिया का सबसे अच्छा जिक्र तो सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता में है। सीधे-सीधे तो नहीं, लेकिन यह कहकर जयराम रमेश ने सिंधिया को गद्दार जरूर कह दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि “विजयी रानी आगे चल दी… किया ग्वालियर पर अधिकार। अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी… और डेढ़ सौ साल बाद बीजेपी के मित्र सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस थी।” 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खंडवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयराम रमेश ने कहा कि खंडवा की बहू सुभद्रा कुमारी चौहान ने कविता लिखी थी है- खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी, लेकिन जब मैं सुभद्रा कुमारी चौहान को याद करता हूं तो मुझे सिंधिया याद आ जाते हैं। उन्हें (सिंधिया को) नए मालिकों के सामने वफादारी के सबूत रोज ही पेश करने होते हैं। 25-30 साल कांग्रेस में थे। उनके पिता भी कांग्रेस में थे। उसके बाद भी वे चले गए। मध्यप्रदेश की सरकार को गिरा दिया। 

सावरकर चैप्टर बंद हो गया है

जयराम रमेश ने मीडिया के सवालों पर कहा कि वीर सावरकर चैप्टर अब बंद हो गया है। मैं साफ करना चाहता हूं कि भाजपा और संघ के लोग झूठ फैलाना बंद कर दें। हम भी उनके नेताओं की सच्चाई दुनिया के सामने नहीं बताएंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने सावरकर का जिक्र छेड़कर बवाल मचा दिया था। 

भाजपा नेता करते हैं यात्रा को फॉलो

जयराम रमेश ने कहा कि असर यह है कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी के नेता अपना कार्यक्रम बनाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दक्षिण भारत का दौरा किया। जब भारत जोड़ो यात्रा उन राज्यों से निकली वहां जाकर शिलान्यास किए। फोटो सेशन कराया जो पहले से बने हुए थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टंट्या मामा के वहां इसलिए गए क्योंकि राहुल गांधी को वहां जाना था

यह यात्रा चुनाव जिताऊ यात्रा नहीं है 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को खंडवा में पहुंची । खंडवा में कांग्रेस नेता जयराम रमेश और मध्यप्रदेश के प्रभारी जयप्रकाश चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद चुनाव जीतने के लिए या चुनाव के लिए राजनीति नहीं है। 2024 या उससे पहले विधानसभा चुनाव में इसका असर जरूर पड़ेगा। हमारा संगठन एकजुट होगा तो इसका लाभ हमें जरूर मिलेगा। इसका यह मतलब नहीं कि यह कोई चुनाव जिताऊ यात्रा है। 

Source link

Show More
Back to top button