मध्यप्रदेशस्लाइडर

पुष्पराजगढ़ में MLA की मौजूदगी में किसानों से गद्दारी: विधायक फुंदेलाल और अफसर अन्नदाताओं से कर रहे छलावा, भ्रष्टाचार में डूबे जिम्मेदार, जबरदस्ती बांट रहे घटिया सामान, हुआ बहिष्कार…

पूरन चंदेल, राजेन्द्रग्राम। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है. पुष्पराजगढ़ में विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को और अफसर ही खुद अन्नदाताओं के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. किसानों को जबरदस्ती घटिया कृषि सामान बांट रहे हैं. जिसका ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया. चुनावी साल में भोली-भाली जनता नेताओं के चंगुल में ऐसे नहीं फंसने वाली है. इसमें नेताओं और अधिकारियों की मिली भगत की बू आ रही है. भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसकी जांच किए जाने की मांग किसानों ने कलेक्टर से की है.

दरअसल पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत जरही में आदर्श ग्राम योजना के तहत अनुसूचित जाति श्रेणी के बीपीएल कार्डधारी कृषकों को मध्यप्रदेश शासन की लाभ पहुंचाया जाना है. प्रत्येक हितग्राही को 10 हजार की लागत से क्रेषी यंत्र वितरण करना है. जिससे वो मेहनत कर अच्छी पैदावार कर सके, लेकिन उसमें भी धांधली की जा रही है.

किसानों ने कृषि यंत्र लेने से किया इंकार

किसानों को घटिया और सस्ते दाम वाली सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. कृषि विभाग की इस योजना के तहत हितग्राहियों को हस्त और बैल चलित निःशुल्क क्रेषी यंत्र बांटा जा रहा है. जिसे कृषकों ने अनुपयोगी यंत्र बताकर लेने से इंकार कर दिया. किसानों ने नाराजगी जताते हुए कृषि यंत्रों का बहिष्कार कर दिया. सरपंच समेत 84 कृषकों को यंत्र वितरण किया जाना था, लेकिन समस्त ग्रामवासियों ने विरोध जताते हुए यंत्र नहीं लिया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर से जांच करवाने को लेकर पत्र भी लिखा है.

कृषि सामान की गुणवत्ता बेहद खराब- किसान

किसानों ने कहा कि इस यंत्र से हमारे पथरीले पठार क्षेत्र में उपयोग सम्भव नहीं है. इस समान की गुणवत्ता बेहद खराब है. ऐसे में इससे बेहतर होता कि उपयोगी समान जैसे धान उड़ाने की अच्छी क्वालिटी का पंखा या नगद राशि दे दी जाती. जिससे किसान अपने उपयोग का यंत्र खरीद लेता.

कृषि अधिकारी खेत में प्रैक्टिकल दिखाएंगे- सुदामा सिंह

बीजेपी के पूर्व सुदामा सिंह ने कार्यक्रम में अपने उद्धबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार आप लोगों के लिए जो कृषि यंत्र दे रही है. इसे कृषि विभाग के अधिकारी खेत में प्रयोग कर बताएंगे. बकायदा प्रैक्टिकल कर दिखाएंगे और समझाएंगे. जिससे कृषक उसका बेहतर ढंग से उपयोग कर सकें.

जिसे लेना हो तो ले लो- विधायक फुंदेलाल

जब कार्यक्रम के दौरान किसानों ने वितरित यंत्रों को लेने से मना किया, तब पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने किसानों से कहा कि यह यंत्र फ्री में दिया जा रहा है. इसकी कोई वसूली नहीं होनी है. जिसे लेना हो तो ले लो. ऐसा कह विधायक ने पल्ला झाड़ लिया.

इस तरह कृषि विभाग के एसडीओ एनडी गुप्ता और नेता जबरदस्ती किसानों को घटिया कृषि सामान बांटने की जुगत में लगे हुए हैं. अधिकारी और नेता दोनों यह कहते दिखे कि सरकार फ्री में दे रही है, तो ले लो और यदि तुम लोग नहीं लोगे तो दूसरे जगह दे दिया जाएगा. ऐसे में मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है. अब देखना यह होगा इसकी जांच होती है या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button