हाइलाइट्स
‘प्रपोज डे’ वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन (8 फरवरी) होता है.
प्रपोज डे पर आप आप प्यार भरा खता लिखकर भी प्रपोज कर सकते हैं.
Propose Day 2023: प्यार के महीने यानी फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. 14 फरवरी का दिन हर प्यार करने वालों के लिए बेहद स्पेशल होता है, क्योंकि इस दिन ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine Day 2023) जो सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन फिजाओं में प्यार का रंग जैसे घुला रहता है. चारों-तरफ प्यार का खुमार छाया रहता है. जिधर देखो लोग अपने प्यार का इजहार करते नजर आ जाते हैं. हाथों में लाल गुलाब लिए, डरते-डरते अपने वैलेंटाइन के सामने अपने दिल का हाल बयां करते हैं.
वैलेंटाइन डे से एक सप्ताह पहले ही वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है. कई तरह के डेज लोग सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन ‘प्रपोज डे’ (Propose Day on 8th February) होता है, जिसे 8 फरवरी को मनाया जाता है. गर्ल्स, बॉयज जिन्हें भी मन ही मन पसंद करते हैं, उन्हें इसी दिन प्रपोज करने की हिम्मत कर डालते हैं. अगर प्रपोजल एक्सेप्ट हो जाता है, तो फिर प्यार की गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगती है. कुछ लोगों को प्रपोज करने में काफी डर लगता है. यहां तक कि प्रपोज कैसे किया जाए, इसकी भी जानकारी नहीं होती है. परेशान ना हों, आपको हम प्रपोज करने के कुछ तरीके बता रहे हैं, ट्राई जरूर करना.
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक में करें अपने इश्क का इज़हार, हर दिन बनाएं स्पेशल, कभी नहीं भूलेंगे यादगार लम्हे
प्रपोज डे पर प्रपोज करने के आसान तरीके
-यदि आपको कोई लड़की या लड़का पसंद है और उसे इस प्रपोज डे पर अपने दिल का हाल उसके सामने बयां करना चाहते हैं और उसे कहना चाहते हैं, ‘क्या तुम मेरी/मेरे वैलेंटाइन बनोगी/बनोगे’ तो इसमें जल्दबाजी ना बरतें. इस दिन आपने सही तरीके से अपने प्यार का इजहार कर दिया तो फिर आपके प्यार की गाड़ी सही पटरी पर दौड़ पड़ेगी. आप जिसे प्रपोज करने वाले हैं, उसके लिए एक अच्छा सा गिफ्ट खरीद लें. उसकी पंसद का गिफ्ट होगा तो उसके दिल पर सीधा जाकर लगेगा.
-आपकी वो बेस्ट फ्रेंड है, लेकिन अपने दिल का हाल बयां करने में डर लग रहा है तो शुरुआत मीठी यादों से करें. उन लम्हों को याद करें, जो उसके साथ आपने बिताए हों. उन यादों को याद करके वो भी जरूर खुश होगी और उनमें खो जाएगी. आपकी भावनाओं को समझेगी. यदि आपके लिए उसके दिल में थोड़ी सी भी जगह होगी तो आपका प्रपोजल जरूर एक्सेप्ट होगा. बिना डरे, घबराए ट्राई जरूर करके देखिएगा.
-आप उसे प्रपोज करने के लिए कोई ग्रीटिंग कार्ड खरीदने वाले हैं तो ऐसा ना करें. थोड़ा खुद भी मेहनत करें. मार्केट से तो कोई भी खरीद कर गिफ्ट, कार्ड दे देता है. आपका प्यार खास है तो उसे खुद से स्पेशल ग्रीडिंट कार्ड बनाकर दें, उसके अंदर लिखें अपने प्यार भरे शब्द. आप कुछ बेस्ट तस्वीरें, वीडियोज को एडिट करके एक वीडियो बनाएं और उसे दिखाएं. इन चीजों के जरिए आप ऑनलाइन भी उसे प्रपोज कर सकते हैं.
-सीधा लड़की के सामने जाकर आई लव यू ना बोल दें, कोशिश करें थोड़ा शेरो-शायरी के जरिए अपने प्यार का इजहार करने की. यदि आप स्पेशल शायरी लिख सकते हैं तो उसे पढ़कर सुनाएं और फिर प्रपोज कर दें. पसंद आया और आपके लिए जरा सी भी उसके दिल में फीलिंग होगी तो प्रपोजल एक्सेप्ट होगा.
-आप प्यार भरा खता लिखकर भी उसे प्रपोज कर सकते हैं. वैसे, पत्र लिखने का अब जमाना नहीं रहा, लेकिन क्यों ना आप इसकी शुरुआत करें. क्या पता आपका प्रेम पत्र पढ़कर ही उसका दिल पिघल जाए. सामने जाकर जिन लोगों को प्रपोज करने में डर या संकोच महसूस हो, उनके लिए लेटर के जरिए लव का इजहार करना कूल आइडिया हो सकता है.
-आप चाहें तो किसी अच्छे रेस्तरां में लंच या डिनर पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. हालांकि, ये बहुत कॉमन तरीका है, जिसे हर कोई आजमाता है. उसकी पसंदीदा फूड ऑर्डर करें और खाने का लुत्फ उठाएं. बातें करें, एक-दूसरे की पसंद ना पसंद को जानें और इसी बीच अपने प्यार का इज़हार कर डालें.
-कोई अच्छा सा बुके या गिफ्ट लेकर जाएं. उसके सामने घुटने के बल बैठकर भी आप उससे कह सकते हैं कि आपको उससे कितना प्यार है और आप अपनी सारी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 13:45 IST