अनूपपुर में कहीं ‘एक्शन’ कहीं ‘माया’ ? कोल माफिया पर शिकंजा, 30 टन अवैध कोयला जब्त, पुष्पराजगढ़ में अवैध पत्थर खदानों की भरमार, यहां क्यों सूख गई सरकारी स्याही ?

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में खनिज संपदा की भरमार है. जहां हाथ डालो वहीं से धरती सोना उगलती है, जिसका फायदा माफिया बेहिसाब ले रहा है, लेकिन मजाल है कि विभाग इन पर कभी एक्शन लें. वैसे कभी कभार विभाग को सपना आ जाता है, लेकिन अक्सर जिम्मेदार नींद में ही रहते हैं, जिससे माफिया सरकार को जीभर के चूना लगाता है. कहा तो ये भी जाता है कि माफिया लिफाफे की चढ़ावा देता है, जिससे सिर्फ जांच ही होती है, कार्रवाई के लिए सरकारी कलम की स्याही सूख जाती है.
कहां और क्यों हुई कार्रवाई ?
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांडा में 2 अलग-अलग स्थानों में अवैध कोयले के भंडारण पर खनिज विभाग ने 30 टन कोयला जब्त कर कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत बटूरा प्रोजेक्ट के तहत रामपुर-खाड़ा में नवीन कोयले की खदान का संचालन किया जा रहा है.
30 टन कोयला जब्त
इस बीच ग्रामीणों द्वारा खदान से ओबी (मिट्टी व पत्थर) के डपिंग क्षेत्र से आसपास के ग्रामीणों द्वारा कोयला को एकत्रित किया जा रहा है, जिसकी सूचना पर खनिज निरीक्षक ईषा बर्मन द्वारा मौके पर पहुंच ग्राम खांड़ा के अलग-अलग स्थानों में भंडारित किए गए लगभग 30 टन कोयले को जब्त कर कार्रवाई की गई है.
कोल माफिया की चाल पर शिकंजा
जानकारी के अनसार बटूरा प्रोजेक्त के तहत नवीन रामपुर-खाड़ा काॅलरी के संचालन होते ही कोल माफियाओं द्वारा आसपास के ग्रामीणों को कोयले का अवैध भंडारण कराया जा रहा है,जिससे बाद में उसे अवैध तरीके से बिक्री किया जा सके.
30 टन कोयला जब्त
खनिज निरीक्षक ईषा बर्मन के मुताबिक 2 अलग-अलग स्थानों से लगभग 30 टन कोयला जब्त किया गया है. जहां से कोयला जब्त किया गया है. वह प्राइवेट भूमि है, जिस पर राजस्व विभाग से जानकारी ली जा रही है. साथ ही जब्त कोयले को एसईसीएल के सुपुर्द रखवाया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक