ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

CM शिवराज के सामने सबसे बुजुर्ग कैंडिडेट: MP में 727 प्रत्याशी करोड़पति, जानिए BJP-कांग्रेस के कितने उम्मीदवार अमीर ?

ADR Report, Oldest Candidate In Budhni: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रहे 2,533 उम्मीदवारों में से 727 उम्मीदवार करोड़पति हैं। यह कुल उम्मीदवारों का 29 फीसदी है, जो 2018 के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा है. इनमें से तीन उम्मीदवार सबसे अमीर हैं. उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.89 करोड़ रुपये है, जो 2018 की औसत संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसे भी पढ़ें- Namrita Malla Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस ने छोटे-छोटे कपड़ों में डांस से मचाई धूम, हॉट वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बुदनी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे अब्दुल रशीद (82) सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं. वहीं लहार सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रसाल सिंह 81 साल के हैं. यह रिपोर्ट चुनाव नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के आधार पर तैयार की गई है.

इसे भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में डांस कर रही थीं बार बालाएं, स्टेज पर पहुंचकर युवक ने कर दी फायरिंग

संगठन की ओर से पूर्व डीजीपी अरुण गुर्टू, चंद्रकांत नायडू, राकेश दीवान, रोली शिवहरे, प्रशांत दुबे ने कहा कि राजनीतिक दल अमीर उम्मीदवारों को टिकट देते हैं, इसलिए चुनाव में धनबल बड़ा मुद्दा बन जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.69 करोड़ रुपये है, जबकि बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.46 करोड़ रुपये, आप उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.76 करोड़ रुपये और बीएसपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.96 करोड़ रुपये है.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार हैं करोड़पति?

बीजेपी- 200 (87%)

कांग्रेस-196 (85%)

आम आदमी पार्टी -39 (59%)

बीएसपी- 54 (30%)

कुछ के पास केवल एक हजार हैं, कुछ के पास कुछ भी नहीं  

रिपोर्ट के मुताबिक, निर्दलीय प्रमिला बैगा, राजू खान और विंध्य जनता पार्टी के उम्मीदवार विक्रम बैगा ने अपनी संपत्ति 1,000 रुपये घोषित की है. वहीं, 12 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है. इनमें से कोई भी राष्ट्रीय पार्टी का नहीं है. इसके साथ ही 6 उम्मीदवारों ने पैन कार्ड तो घोषित किया है लेकिन अपनी संपत्ति शून्य बताई है.

इसे भी पढ़ें- Neha Malik New Sexy Video: नेहा मलिक ने बेडरूम में बनाया हॉट वीडियो, सेक्सी अदाएं देखकर फैंस हुए पानी-पानी

निलय डागा पर 86 करोड़ का कर्ज है

1,110 (44%) उम्मीदवारों ने देनदारी की सूचना दी। बैतूल से कांग्रेस उम्मीदवार निलय विनोद डागा ने कुल 177 करोड़ रुपये की संपत्ति और 86 करोड़ रुपये का कर्ज घोषित किया है। तेंदूखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने कुल संपत्ति 212 करोड़ रुपये और कर्ज 84 करोड़ रुपये घोषित किया है. वहीं, इंदौर-1 से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला ने अपनी कुल संपत्ति 217 करोड़ रुपये और 63 करोड़ रुपये की देनदारी सार्वजनिक की है.

इस बार 2018 के मुकाबले ज्यादा महिलाएं मैदान में

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला सशक्तिकरण के दावों के बावजूद राजनीतिक दल महिलाओं को टिकट देने में पीछे हैं. इस बार कुल 252 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें आम आदमी पार्टी ने 11, सपा ने 11, कांग्रेस ने 30, बसपा ने 21, बीजेपी ने 27 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जबकि 2018 में 235 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं. सिर्फ बीजेपी-कांग्रेस ने ही सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

इसे भी पढ़ें- Monalisa New Sexy Video: एक्ट्रेस मोनालिसा ने कातिलाना हुस्न का बिखेरा जलवा, बोल्डनेस देख फैंस की फूली सांसें

28 अभ्यर्थी निरक्षर, 6 ने नहीं दी जानकारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल उम्मीदवारों में से 28 ऐसे हैं जिन्होंने खुद को अनपढ़ बताया है. इसके साथ ही 134 ऐसे उम्मीदवार हैं जो साक्षर हैं. 1,233 यानी 49% उम्मीदवारों ने 5वीं से 12वीं तक पढ़ाई की है। इसके साथ ही 1,105 उम्मीदवार यानी 45 फीसदी ग्रेजुएट हैं और ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. 28 ने खुद को डिप्लोमा धारक बताया, जबकि छह ने यह जानकारी नहीं दी।

शिवराज के खिलाफ लड़ने वाले अब्दुल रशीद सबसे उम्रदराज 

रिपोर्ट में कहा गया है कि 952 उम्मीदवारों (38%) की उम्र 25 से 40 साल के बीच है। 1,252 उम्मीदवार (49%) 41 से 60 वर्ष की आयु के हैं। 328 उम्मीदवार 61 से 80 वर्ष की आयु के हैं। दो ने अपनी उम्र 80 वर्ष से अधिक बताई है। इनमें बुदनी से चुनाव लड़ रहे अब्दुल रशीद (कांग्रेस) 82 साल के हैं, लहार से चुनाव लड़ रहे रसाल सिंह (बसपा) 81 साल के हैं।

लहार से चुनाव मैदान में उतरे रसाल सिंह (बीएसपी) 81 साल के हैं।

वहीं, मुरैना से कांग्रेस के मुरारी लाल मित्तल 80 साल और गुढ़ से बीजेपी के नागेंद्र सिंह 80 साल के हैं. चुनाव में 25 साल की उम्र के 18 उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी और बीएसपी के दो-दो उम्मीदवार शामिल हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button