MP में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार: CM शिवराज ने कहा- पैसे लेने वालों को नहीं छोडूंगा, बिना लिए-दिए हो गरीब का काम
![MP में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार: CM शिवराज ने कहा- पैसे लेने वालों को नहीं छोडूंगा, बिना लिए-दिए हो गरीब का काम MP में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार: CM शिवराज ने कहा- पैसे लेने वालों को नहीं छोडूंगा, बिना लिए-दिए हो गरीब का काम](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/09/shivraj-singh-chauhan.jpg?fit=976%2C546&ssl=1)
भोपाल। कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस (Cm Collector-Commissioner Video Conference) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मैं औचक निरीक्षण करूंगा. कुछ जगह जनदर्शन में मैंने खामियां देखी हैं. पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna) में मुझे पता चला है कि अधिकारियों ने लोगों से पैसे ले लिए. मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं. अभी उन्हें निलंबित(Suspend) कर दिया है, जांच बैठा दी है.
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: BJP के इस बड़े नेता का निधन, 1 महीने से चल रहा था लिवर का इलाज, बीजेपी ने 2 दिन में 2 बड़े सियासी चेहरे खोए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि करप्शन के मामले में हमारी जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance On Corruption) की नीति है. भ्रष्टाचार करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे. आप नोट कर लीजिए- पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए. आप सब पर्सनली देखें. सुराज का मतलब है बिना लिए-दिए पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले.
इसे भी पढ़ें: कर्ज तले शिवराज सरकार: इसकी खरीदी से कर्जदार हुआ मध्य प्रदेश, 68 हजार करोड़ के कर्ज पर हर रोज लगता है 14 करोड़ ब्याज !
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कोविड और वैक्सीनेशन में जनभागीदारी ने बड़ी भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की है. अब इसे मैं सरकार की कार्यप्रणाली का अंग बनाना चाहता हूं जनता को जोड़कर काम करो तो गति बढ़ जाती है. बड़े कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी कलेक्टर की है. अटल प्रोग्रेस वे को अब अटल प्रगति पथ के नाम से जाना जाएगा. अटल प्रगतिपथ(Atal pragati path) के निर्माण के लिए तेजी से सभी व्यवस्थाएं कर लें. मुख्यमंत्री ने अनूपपुर और शहडोल जिले के पुलिस विभाग की प्रशंसा की.
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: पंजाब की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी CM बदलने की सुगबुगाहट तेज, बढ़ाई गई सिंहदेव की सुरक्षा !
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि डेंगू और कोरोना (Dengue And Corona) को लेकर सभी सावधानियों का पालन करें. पानी को कहीं रुकने न दें और स्वच्छता रखें, ऐसी जागरुकता हमें फैलानी है. 27 सितंबर तक पहले डोज का 100% वैक्सीनेशन (100 % Vaccination) का लक्ष्य पूरा करना है. दिसंबर तक हमें दोनों डोज का 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना है. जनजातीय भाई-बहनों के लिए राशन आपके द्वार, पेसा कानून के अंतर्गत वनों का प्रबंधन और अनेक हितकारी योजनाएं हैं, इनका क्रियान्वयन ठीक से होना चाहिये. गरीब का हक नहीं मारा जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सियासी पारा हाई: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फिर अचानक दिल्ली रवाना, राजनीतिक कयासों के बीच कह दी ये बड़ी बात
Cm Collector-Commissioner Video Conference:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला अपराधाधों (Crime Against Women)के प्रति हमें ज्यादा संवेदनशील होे की जरूरत है. सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें. छेड़छाड़ा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. सीएम ने घोषणा की है, कि अब सभी महिला थाने, महिला तस्करी विरोधी थानों के रूप में काम करेंगे.