ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

शिवराज मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार: विधायक राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन ने मंत्री और राहुल लोधी ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ, जानिए इनके बारे में ?

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट का विस्तार आज शुक्रवार को हो गया है. रीवा से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, बालाघाट से विधायक और पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी (राज्यमंत्री) ने मंत्री पद की शपथ ली. दो विधायक को मंत्री और एक को राज्यमंत्री पद की राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई.

देखें लाइव Video 

महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य को मजबूत करने की कवायद

महाकौशल को मजबूत करने के लिए गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बनाया गया हैं. रीवा में सूनेपन को खत्म करने के लिए राजेंद्र शुक्ला मजबूत ब्राह्मण चेहरा है, उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं. वहीं लोधी समाज को साधने के लिए राहुल सिंह लोधी को मंत्रिमंडल में जगह दी गई हैं.

MP का 55वां जिला बनेगा पांढुर्णा: CM शिवराज ने की घोषणा, जाम सांवली में हनुमान लोक का किया भूमिपूजन

35 मंत्रियों के पद 

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत कुल 35 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री के अलावा 30 मंत्री ही कैबिनेट में थे. जाहिर है चार मंत्रियों के पद खाली हैं. लेकिन कैबिनेट विस्तार में सिर्फ तीन लोगों को ही मौका मिला है. इन तीनों को भी काम करने के लिए सिर्फ डेढ़ से दो महीने का समय मिलेगा.

कौन हैं गौरीशंकर बिसेन ?

गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन का जन्म 01 जनवरी 1952 को बालाघाट में हुआ था. सात बार विधायक और दो बार सांसद का चुनाव जीता हैं. अभी वो पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं. पहली बार 1985 में गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा से विधायक चुने गए. 1990 में फिर से निर्वाचित हुए. 1993 उन्होंने बालाघाट से लगातार तीसरी जीत दर्ज की. 1998 में उनकी पत्नी रेखा गौरीशंकर बिसेन चुनाव लड़ी और हार गईं. जबकि गौरीशंकर बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 12 वें लोकसभा सदस्य चुने गए? 2003 में गौरीशंकर बिसेन ने फिर से अपनी सीट पर वापसी की और जीत हासिल की. 2008, 2013, 2018 में भी वो विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए.

शहडोल बनेगा नगर निगम: एयरपोर्ट की मिली सौगात, CM शिवराज ने किया ऐलान, 7800 स्कूल टॉपर्स को दी स्कूटी

राहुल सिंह लोधी

राहुल सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. मई 2021 में, उन्हें दमोह से मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में चुना गया. 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जयंत मलैया को 798 वोटों से हराया. लोधी अक्टूबर में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और उन्हें 2021 के उपचुनाव के लिए टिकट दिया गया, जहां उन्हें कांग्रेस के अजय कुमार टंडन ने 17,097 वोटों से हराया.

राजेंद्र शुक्ला कौन हैं?

राजेंद्र शुक्ला का जन्म रीवा में 1964 को हुआ था. वो 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे. फिर उन्होंने 2003 में विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़कर राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हुए. राजेन्द्र शुक्ल साल 2008 और 2013 में फिर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए. 2013 में केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ भी ली थी. 2018 में भी उन्होंने जीत हासिक की.

 

Show More
Back to top button