ट्रेंडिंगधर्ममध्यप्रदेशसियासतस्लाइडर

MP का 55वां जिला बनेगा पांढुर्णा: CM शिवराज ने की घोषणा, जाम सांवली में ‘हनुमान लोक’ का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे, उन्होंने पांढुर्णा, सौंसर तहसील और नांदनवाड़ी उप तहसील को मिलाकर पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की है. इसके साथ ही सीएम ने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाम सांवली में 35 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हनुमान लोक के प्रथम चरण का भूमिपूजन भी किया.
भूमिपूजन कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने जाम सांवली हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रध्दालुओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रदेश की जनता के लिये सुख समृध्दि की प्रार्थना की. सीएम का मंदिर ट्रस्ट की ओर से शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने जाम सांवली में बनने वाले श्री हनुमान लोक के प्रस्तावित मॉडल का अवलोकन किया और उसके संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की.
मुख्यमंत्री शिवराज ने इस अवसर पर कहा कि आज जाम सांवली आकर ऐसा लग रहा है कि उनका मानव जीवन सफल हो गया है. सभी की सहमति से और हनुमानजी की प्रेरणा से श्री हनुमान लोक निर्माण के प्रथम चरण का आज भूमिपूजन किया गया है. चमत्कारिक श्री हनुमान लोक के प्रथम चरण का निर्माण 26.50 एकड़ भूमि में 35 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा.
इसका प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला पर आधारित रहेगा. प्रवेश द्वार से मंदिर तक 800 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनाया जायेगा और 05 हजार वर्ग फीट में आयुर्वेद औषधालय बनाया जायेगा. मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन के लिये 12 हजार वर्गफुट में ओपन थियेटर बनाया जायेगा. इसके साथ ही प्रसाद, पूजन सामग्री, माला, हार एवं भोजन व्यवस्था के लिये 120 पक्की दुकानों का निर्माण किया जायेगा. हनुमान लोक के प्रवेश द्वार पर हनुमान जी की बाल रूप कलाओं का चित्रण किया जायेगा. इस परिसर के प्रांगण में हनुमानजी के भक्ति रूप का मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जायेगा. हनुमान लोक के प्रथम चरण के कार्य के पश्चात सबकी सहमति से व्दितीय चरण का कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांढुर्णा को बहुत समय से जिला बनाने की मांग की जा रही थी. आज हनुमान जी के इस मंदिर से पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग पूरी करने की घोषणा की जाती है. पांढुर्णा जिले में पांढुर्णा एवं सौंसर तहसील के साथ नांदनवाड़ी उप तहसील को शामिल किया जायेगा.

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: