मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP Weather: मध्‍यप्रदेश में एक हफ्ते तक नहीं होगी बारिश! 52 में से 15 जिलों में सामान्य से कम वर्षा, किसानों की बढ़ी चिंता

Monsoon again relaxed for second time in August: अगस्त में दूसरी बार मानसून फिर शिथिल पड़ गया है. मध्यप्रदेश में अभी कोई मौसमी सिस्टम प्रभावित नहीं हो रहा है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी तक पहुंच गया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी एक सप्ताह तक बंगाल की खाड़ी में किसी भी मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने की संभावना नहीं है. इसके चलते अब मौसम साफ होने की उम्मीद है.

मानसून की बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस सीजन में अब तक राज्य में नौ फीसदी कम बारिश हुई है. 52 में से 15 जिलों में सामान्य से 40 फीसदी तक कम बारिश हुई है. केवल चार जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.

मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर गोरखपुर से होकर गुजर रहा है. पंजाब पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि कोई प्रभावी मौसमी सिस्टम न होने से मानसून की गतिविधियां कम होने लगी हैं.

मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा. बादल छाए नहीं रहने से धूप निकलेगी. इससे तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी के साथ स्थानीय स्तर पर छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button