भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में रेप की खबर से सनसनी फैल गई. एमडी कर रहे डॉक्टर ने इंदौर के डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह इंदौर में डॉक्टर है. वह किसी काम से भोपाल आई थी.
गांधी मेडिकल कॉलेज से एमडी कर रहे डॉ. राहुल कनाडे ने उन्हें बुलाया था. इसके बाद वह उसे बॉयज हॉस्टल ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की ने पुलिस को बताया कि राहुल ने भी उसके साथ मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. कोहेफिजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पीड़िता किसी तरह बॉयज हॉस्टल से भागी और कोहेफिजा थाने पहुंची. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अब इस मामले की हर पहलू से जांच करेगी. भोपाल क्यों आई थी लड़की, कैसे पहुंची जीएमसी बॉयज हॉस्टल, क्या वह पहले से ही आरोपी को जानती है?
फिलहाल पुलिस आरोपी राहुल से पूछताछ कर रही है. जीएमसी के अधिकारी भी मामले को लेकर अन्य जूनियर डॉक्टरों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मुद्दे पर कोई भी अधिकारी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है.