Husband and wife murder with sharp weapon in Bemetara: बेमेतरा में एक बुजुर्ग दंपती की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह दोनों के शव मिले. हत्यारों ने जहां धारदार हथियार से वृद्ध पति का गला रेत दिया. वहीं पत्नी के सिर पर वार कर हत्या कर दी. वृद्ध भिलाई स्टील प्लांट का सेवानिवृत्त कर्मचारी था.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रहते थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामला बेरला थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार कंदारका के गांव सिलघाट बाड़ी (खुदमुड़ा नाला) निवासी सुखीराम निषाद (72) भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके दो बेटे और एक बेटी है। तीनों शादीशुदा हैं. दोनों बेटे भिलाई में काम करते हैं.
कुत्ते की हत्या पर सजा: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 1 साल की सजा, जानिए कैसे किया था मर्डर
सुखीराम अपनी पत्नी श्यामबती निषाद (70) के साथ गांव में रहता था और खेती का काम देखता था. उसका घर गांव से कुछ दूर बना हुआ है. गुरुवार सुबह करीब 7-8 बजे लोगों को घर में कोई हलचल नजर नहीं आई तो उन्होंने अंदर जाकर देखा. वहीं दंपती की लाश पड़ी थी.
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो बरामदे में चारपाई पर वृद्ध का शव पड़ा था, जबकि घर के अंदर कमरे में उसकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था. इलाके में एक साथ दो लोगों की हत्या के बाद हड़कंप मच गया है.
पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग सुखराम की गला रेतकर हत्या की गई है, जबकि उसकी पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. वृद्ध महिला श्यामबती और हत्यारों के बीच काफी संघर्ष के निशान भी मिले हैं.
अनूपपुर में करप्शन करना पड़ा भारी: दो सचिवों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पूर्व सरपंच हुआ फरार
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS