माधुरी दीक्षित को देखा, और फ्री में साइन कर ली फिल्म, जोक सुनाने वाले एक्टर का ये किस्सा आपको हंसाएगा
यूं तो माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का आज भी पूरा देश फैन हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर और निर्माता-निर्देशक हुए, जिन्होंने माधुरी को देखने के बाद बिना पैसे लिए ही फिल्म साइन कर ली. इतना ही नहीं इस एक्टर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को दर्शकों ने काफी सराहा भी. हम बात कर रहे हैं एक्टर, निर्माता-निर्देशक और सब को हंसाने वाले शेखर सुमन की. माधुरी दीक्षित और खुद से जुड़ा ये किस्सा जब एक्टर ने सुनाया तो दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए. आपको भी आज शेखर की उस कहानी के बारे में आपको बताते हैं.
शेखर सुमन वो नाम हैं, जो अक्सर टीवी शोज में दूसरों की पोल खोलते नजर आते हैं. लेकिन एक इंटरव्यू को दौरान उन्होंने एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे. किस्सा धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से जुड़ा है.
सुदर्शन रतन ने दिया था फिल्म ‘मानव हत्या’ का ऑफर
एक्टर ने करियर के शुरुआती दिनों का किस्सा सुनाया, जब उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने की ठानी. इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने बताया कि वह करियर के शुरुआती दौर में थे और इस दौरान निर्देशक सुदर्शन रतन ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया. सुदर्शन ने एक्टर से कहा कि वह इस फिल्म के लिए उसे कोई पैसा नहीं दे पाएंगे.
सुदर्शन रतन की बात सुनकर हो गए थे हैरान
शेखर पहले तो उनकी बात सुनकर हैरान हो गए. लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने उनसे पूछा कि फिल्म में हीरोइन कौन है? उन्होंने नाम बताने से पहले इंकार किया. एक्टर ने कहा, ‘न तो पैसे दे रहे हो और न ही हीरोइन का नाम बता रहो’. शेखर ने फिर पहले हीरोइन से मिलने की इच्छा जाहिर की तो सुदर्शन मान गए, उन्होंने शेखर की माधुरी से मुलाकात करवा दी.
शेखर सुमन ने पूरा किया वादा
बस फिर क्या था शेखर सुमन माधुरी की खूबसूरती के फैन हो गए. इसके बाद सुदर्शन ने शेखर से पूछा ‘काम करोगे?’ शेखर ने कहा- ‘खूबसूरत है, दौड़ते हुए काम करूंगा.’ उन्होंने तुरंत सुदर्शन की फिल्म साइन करने के लिए हामी भर दी. साथ ही इस फिल्म के लिए कोई भी रकम ना लेने का वादा भी किया. शेखर सुमन ने बिना पैसे लिए जिस फिल्म में माधुरी के साथ काम किया उस फिल्म का नाम ‘मानव हत्या’ है. इसके बाद दोनों ने साल 1989 में आई फिल्म ‘त्रिदेवी’ में काम किया.
शेखर और माधुरी बन गए अच्छे दोस्त
इस फिल्म के बाद शेखर और माधुरी की अच्छी दोस्ती हो गई थी. माधुरी के पास सेट पर जाने के लिए कोई साधन नहीं था और वो बस से सेट पर जाया करतीं थीं, लेकिन जब दोनों की दोस्ती हो गई तो शेखर अपने स्कूटर से माधुरी को सेट पर ले जाया करते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment Special, Madhuri dixit
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 14:57 IST