छत्तीसगढ़स्लाइडर

तीन दिन तक दुकान में रखी पार्टनर की लाश: चौथे दिन कार में बॉडी लेकर पहुंचा घर तो हिम्मत दे गई जवाब, श्रद्धा बनने से बच गई युवती

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवती की हत्या के बाद आरोपी ने लाश को कार के सीट कवर में लपेटकर रख दिया और कार को लॉक कर दिया। फिर उसके बाद शव को अपने घर लेकर आया। लेकिन लाश की बदबू के कारण पूरी घटना की जानकारी सामने आई। जानकारी के अनुसार, युवती दुर्ग-भलाई की रहने वाली है। मृतक का नाम प्रिया सिंह है। वो बिलासपुर के टिकरापारा स्थित हॉस्टल में रूम लेकर रहती थी। वो यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। प्रिया पिछले 4 दिन से गायब थी। इससे परेशान घरवालों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। बता दें कि दिल्ली में श्रद्धा मर्डर के बाद से इस तरह की घटना बिलासपुर में आने से लोगों में खौफ है।

आरोपी युवक आशीष साहू ने प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने उसके शव को 3 दिन तक दुकान में छुपा कर रखा था। दुकान में ज्यादा किसी का आना जाना नहीं था। इसके चलते किसी को पता नहीं चला। इस दौरान लगातार दुकान में रूम फ्रेशनर ,अगरबत्ती ,जलाया करता था। लेकिन जब उसे लगने लगा कि यहां आने वाले लोगों को शक हो जाएगा तो उसने लाश को ठिकाने लगाने का सोचा।

साथ में काम करते थे
लाश को दुकान से कहीं बाहर फेंकने के लिए आरोपी ने उसे पॉलिशीन में लपेटकर अपनी कार में रखा लेकिन कहीं फेंकने की हिम्मत नहीं कर पाया। लिहाजा वह लाश को अपने घर ले आया और गैराज में छुपा कर रख दिया था। लेकिन शनिवार दोपहर तक आसपास बदबू फैल गई थी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच कर पता लगाया और कार से लाश मिली। पुलिस ने आरोपी आशीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष साहू और लड़की साथ में काम करते थे। युवती की उम्र 24 साल थी। युवती पढ़ाई के साथ-साथ शेयर बाजार का काम करती थी जबकि आरोपी आशीष मेडिकल की दुकान चलाता था। दोनों शेयर मार्केट का काम साथ में करते थे।
इसे भी पढ़ें-
श्रद्धा के कत्ल के अगले दिन आफताब ने खरीदा फ्रिज… आखिर कातिल क्यों करते हैं फ्रिज का इस्तेमाल?

फैमिली ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
युवती बीते चार दिनों से लापता थी। युवती के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। परिवार वालों ने बताया कि युवती बिलासपुर के दयालबंद इलाके में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और शेयर मार्केट का काम करती थी। युवती के लापता होने की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने जांच की। जब पुलिस ने युवती का कॉल डिटेल खंगाला तो उसमें आखिरी कॉल आशीष साहू का मिला। जिससे पुलिस ने आशीष साहू को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी आशीष ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया और लाश को कार में रखने की बात बताई।

गला दबाकर की हत्या
पुलिस जांच में युवक ने बताया कि युवती की गला दबाकर हत्या की है और कार के कवर में लाश लपेटकर छिपा दिया है। जांच में पता चला कि युवती को चार दिन पहले गला दबाकर मारा गया है। पुलिस ने बताया कि लाश चार दिन पुरानी है और लाश के सड़ने से आसपास बदबू फैल गई थी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रवीण सोनी ने बताया कि “लाश सड़ने लगी थी और प्रथम दृष्टया होमी साइडल लग रही है। शरीर में चोट के निशान नहीं इस लिए गला दबाकर मारा गया है। पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी।

पैसे के लेनदेन का था विवाद
बताया जा रहा है कि छात्रा प्रियंका सिंह और आरोपी आशीष साहू के बीच दोस्ती थी। दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद था। युवती ने करीब 17 लाख रुपये युवक को दिए थे लेकिन दुकानदार उसे लौटा नहीं रहा था जिस कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।

रिपोर्ट- सोमेश पटेल

Source link

Show More
Back to top button