Chhattisgarh Gariabad Migration Of More Than 1300 Workers: गिरीश जगत, गरियाबंद। देशभर में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. इन सबके बीच हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ऐसे मजदूरों की, जो काम की तलाश में निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे. कुछ लोगों के शव घर लौटे. किसी की मां तो किसी की पत्नी आज भी इंतजार कर रही है.
Chhattisgarh Gariabad Migration Of More Than 1300 Workers:मनरेगा में काम के बावजूद लोग आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात जैसे बड़े शहरों की ओर पलायन कर गए हैं. देवभोग विकासखंड में अभी भी 1300 से ज्यादा मजदूर पलायन कर रहे हैं, लेकिन जिला पंचायत में उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इनकी संख्या 340 है. कुछ परिवारों के सदस्य जो कमाने के लिए बाहर जा रहे थे, वे वापस नहीं लौटे.
केस नंबर- 1
6 साल से घर नहीं लौटा पति, पत्नी कर रही इंतजार!
घोघर गांव में 10 बाय 10 के एक छोटे से कच्चे घर में रहने वाले अनुरजय ने अक्टूबर 2018 में पैसे कमाने के लिए घर छोड़ दिया, जब उनका बेटा केवल 6 साल का था। अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य और पक्का मकान बनाने का सपना लेकर आंध्र प्रदेश के लिए निकले अनुर्जय आज तक वापस नहीं लौटे हैं.
पत्नी अपने पति का इंतजार कर रही है
Chhattisgarh Gariabad Migration Of More Than 1300 Workers: पत्नी कमले बाई नेताम रोजाना अपने पति के नाम का सिन्दूर लगाती हैं। वह मजदूरी करके अपने बेटे का भरण-पोषण कर रही है। पत्नी ने बताया कि घर से निकलने के बाद आज तक उनकी कोई खबर नहीं मिली. पत्नी अब भी अपने पति का इंतजार कर रही है.
केस नंबर – 2
विधवा भाभी के हवाले हुई दिव्यांग बहन, भाई का पता नहीं
सुपेबेड़ा निवासी रवि आदिल की 2007 में मौत हो गई। एक साल बाद उनकी किडनी रोगी पत्नी सुका बाई की भी मौत हो गई। मां की बरसी नजदीक आते ही बड़ा बेटा पीतम आदिल भी किडनी की बीमारी से पीड़ित हो गया। घर की जिम्मेदारी छोटे भाई जगदीश पर आ गई। इलाज में सबकुछ गंवा चुके जगदीश 2009 में पैसे कमाने के लिए आंध्र प्रदेश चले गए।
परिवार के लोग इंतजार कर रहे हैं
अपनी विकलांग बहन पद्मा को अपनी विधवा भाभी की देखभाल में छोड़ दिया। जगदीश न तो वापस लौटा और न ही उसका कोई पता चल सका। आज विधवा प्रेम बाई सिलाई मशीन के सहारे अपने दो बच्चों और ननद का पालन-पोषण कर रही है। पीतापारा निवासी जयशान यादव भी 2007 में 16 साल की उम्र में गुजरात जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन आज तक वापस नहीं लौटे। परिजन इंतजार कर रहे थे।
केस नंबर-3
मजदूर के इकलौते बेटे का गायब होना बना रहस्य
धौराकोट में रहने वाला 26 वर्षीय बाबूलाल 16 मार्च 2017 को अपनी ही शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था। बाहरी दुनिया से अनजान यह साधारण युवक कभी घर नहीं लौटा। पिता सहदेव अपने इकलौते बेटे की तलाश करते रहे।
30 मार्च 2017 को मजदूर के परिवार ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. मोबाइल की आखिरी लोकेशन घर से 10 किमी दूर गाड़ाघाट बताई गई, लेकिन आज भी पुलिस की जांच जारी है. इकलौते बेटे के वियोग में मजदूर दंपत्ति का रो-रोकर बुरा हाल है। मजदूर बेटे का गायब होना अब भी रहस्य बना हुआ है।
केस नंबर 4
1 लाख रुपये का कर्ज, 6 महीने से ईंट भट्ठे पर आग से झुलस रहा दंपत्ति!
खुटगांव निवासी अरुपानंद प्रधान पिछले 6 महीने से अपनी पत्नी के साथ आंध्रा के एक ईंट भट्ठे में काम कर रहे हैं. उसके साथ एक दुधमुंहा बच्चा भी है. 2 बेटियों को अपने रिश्तेदार के घर छोड़ दिया है।
बताया जाता है कि पीएम आवास को बड़ा बनाने के लिए अरुपानंद ने एक मजदूर दलाल से एक लाख रुपये एडवांस लिया था. घर का प्लास्टर अभी बाकी था. वह कर्ज चुकाने के लिए भी संघर्ष कर रहा था, इसलिए दलाल से परेशान होकर वह अपनी पत्नी के साथ आंध्र में एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहा है। इन छह महीनों में दंपत्ति कर्ज चुकाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
उन्हें भी जानिए जिनके शव घर आए
अधिक मजदूरी के लालच में पलायन करने वाले ऐसे कई मजदूर हैं, जो कमाई के बाद पैसे तो वापस नहीं लाए, लेकिन उनकी लाशें घर लौटीं। मुंगझार निवासी 29 वर्षीय संतोष प्रधान की 2023 में हैदराबाद में काम करने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
झरगांव निवासी 23 वर्षीय अनंत राम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। काम करने के लिए चेन्नई गया था. 2023 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उसी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर नूनकरण पठार चेन्नई से 20 किमी पहले सेलुरपेट स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे और फिर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में अपनी जान गंवा बैठे। मृतक की पत्नी के पास केस लड़ने के लिए पैसे नहीं थे.
जल्लाद ठेकेदार को ईंट भट्टे में डाला जा रहा है
जानकारों का कहना है कि बड़ी और पंजीकृत कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का ही कंपनी द्वारा बीमा किया जाता है। इसलिए ऐसे लोगों के शव तो वापस आ जाते हैं, लेकिन दलाल के कमीशन पर ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर मर जाएं तो उन्हें अंतिम संस्कार तक नहीं मिलता। जल्लाद ठेकेदार उन्हें ईंट भट्ठे में फेंक देते हैं।
गरियाबंद जिला श्रम अधिकारी एलएन मिंज ने बताया कि लापता मजदूरों के संबंध में परिजनों की ओर से कोई लिखित सूचना नहीं आई है. विभाग कई वर्षों से परंपरागत तरीके से काम कर रहे मजदूरों को पंचायत के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.
मोबाइल नंबर पंजीयन कर मजदूरों की मॉनिटरिंग
जाने से पहले उन्हें पंचायत में मौजूद पलायन पंजी में सारे आधारभूत जानकारी उल्लेख कराना चाहिए। खुद के मोबाइल नंबर से लेकर जिसके माध्यम से जहां जा रहे। उसकी जानकारी होनी चाहिए। सालभर पहले एक ऐप भी बनाया गया था, जिसमें मोबाइल नंबर पंजीयन कर मजदूरों की मॉनिटरिंग करने का उद्देश्य था, लेकिन जागरूकता के अभाव में मजदूर अपेक्षा से कम जुड़े।
पिछले एक साल में हमने बंधक बनाए मजदूर के 30 केस को हैंडल किया है। जानकारी के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब तक 250 मजदूरों को पुनर्वास योजना का लाभ दिया जा चुका है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS