![जानलेवा लग्जरी ख्वाब! 1 साल में 718 महिलाओं ने दी जान, MP में खुदकुशी में बहुत आगे हैं युवतियां… जानलेवा लग्जरी ख्वाब! 1 साल में 718 महिलाओं ने दी जान, MP में खुदकुशी में बहुत आगे हैं युवतियां…](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/10/MP-CG-TIMES-1.jpg?fit=768%2C512&ssl=1)
भोपाल। बेहतर जिंदगी का ख्वाब लिए राजधानी भोपाल तो पहुंच गई, लेकिन जब ख्वाब टूटा तो मौत को ही गले लगा लिया. यही स्थिति है दूर-दराज के जिलों, छोटे कस्बों से भोपाल आने वाली युवतियों की, जिसमें से कुछ निराश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा रही हैं. देखा जाए तो राजधानी भोपाल में हर साल करीब डेढ़ लाख युवक-युवतियां पढ़ाई और जाॅब के लिए आते हैं, इनमें से कई युवतियां बेहतर जिंदगी की आस में सिर्फ काम के लिए भोपाल आती हैं, अधिकांश अपने सपने पूरे करने की उम्मीद में जी-जान से जुटी रहती हैं, जबकि कुछ निराश होकर मौत को गले लगा लेती हैं.
इसे भी पढ़ें: मर्डर, सुसाइड और जुर्म: गमछे से बहू का गला घोंटा, पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, फिर कमरे में जाकर कर लिया ये काम…
नौकरी की तलाश में आई और कफन में लिपट कर गई
युवक से दोस्ती हुई, बेहतर जिंदगी की आस में भोपाल आई. नौकरी की तलाश की और अपनी जिंदगी खत्म कर ली. यह कहानी है ग्वालियर की रहने वाली 27 साल की युवती की, जिसने बीकाॅम किया, इसके बाद पीजीडीसीए और ब्यूटीशियन का कोर्स भी किया, उसे अपने पैरों पर खड़ा होना था, आगे बढ़ना था. इसी का फायदा उठाया ग्वालियर के दिनेश दुबे ने, उसने युवती को अच्छी जाॅब का लालच दिया.
इसे भी पढ़ें: सेक्स की आड़ में कत्ल: MP में युवक को रास्ते में रोक जिस्मानी संबंध बनाने की जिद पर अड़ी अजनबी युवती! फिर हुआ खूनी खेल…
अगस्त माह में भोपाल लेकर आ गया, लेकिन अगले कुछ समय में ही उसके सपने चकनाचूर हो गए, उसे न बेहतर जाॅब मिली और न ही बेहतर जिंदगी. आखिरकार उसने मौत को गले लगा लिया. मृतका के पिता ने सुसाइड के लिए युवक को जिम्मेदार ठहराया है. एमपी नगर थाने के टीआई सुधीर अरजरिया के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
कोचिंग से जोड़ी रकम, फ्राॅड की शिकार हुई तो दे दी जान
![deadly luxury dream](https://i0.wp.com/etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-02-police-sucide-pkg-7205554_08102021183051_0810f_1633698051_269.jpg?w=780&ssl=1)
एक साल में 718 युवतियों ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश में पिछले साल 718 महिलाओं ने आत्महत्याएं की हैं, आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो सुसाइड करने वालों में 60 फीसदी 35 साल तक की युवतियां ही हैं, भोपाल में साल 2020 में युवतियों के सुसाइड के मामले सामने आए थे, जबकि इंदौर में 36, जबलपुर में 21, ग्वालियर में 24 और उज्जैन में 16 युवतियों ने आत्महत्या की थी.