स्लाइडर

रफ्तार ने छीनी जिंदगी: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. गुरुवार सुबह करीब 9 बजे राजगढ़ से 3 किलोमीटर दूर ब्यावरा रोड NH52 पर तूफान वाहन और ऑटो की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में 2 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

तूफान और ऑटो की भिड़ंत, 5 की मौत
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रुप से जख्मी हैं. बताया जा रहा है कि हादसा बड़े पुल और किशनगढ़ कोठी के पास हुआ. जहां तूफान और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई. ऑटो ब्यावरा की तरफ से आ रहा था और ट्रैक्स राजगढ़ की ओर से आ रही थी.

मंदिर का पुजारी बना जल्लाद: अपनी पत्नी को दिनभर पीटता रहा पुजारी, अधमरी हालत में गैस चूल्हे से जला दिया, चरित्र पर करता था संदेह

बताया जा रहा है कि तूफान काफी स्पीड से आ रही थी. तभी संतुलन बिगड़ने के कारण वो ऑटो से भिड़ गई. दुर्घटना में ऑटो में सवार 7 सवारियों में से 5 की ऑन द स्पॉट यानि मौके पर ही मौत हो गई और 2 सवारियों का इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है

जिले में ओवरलोडिंग की समस्या के कारण कई बार हादसे हुए हैं . इस हादसे का कारण भी कुछ ऐसा ही बताया जा रहा है. ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारियां थी, जिससे हादसे में इतने लोगों की मौत होगी. मामले की जांच जारी है. दुर्घटना के असली कारणों की पता किया जा रहा है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

 

Show More
Back to top button