छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

दिल्ली से 25 करोड़ के ज्वेलरी चुराने वाले CG से 2 गिरफ्तार: 18.5 किलो सोना, 10 लाख कैश और थार कार जब्त, आरोपी की ख्वाहिश जान उड़ जाएंगे होश

दुर्ग। दिल्ली में ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपये की चोरी करने वाले दो आरोपियों को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। भिलाई के स्मृति नगर में पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 18.5 किलो सोने के आभूषण जब्त किए हैं। 10 ग्राम (एक तोला) सोने की कीमत करीब 60 हजार रुपये है। इस लिहाज से इस आभूषण की कीमत 11 करोड़ रुपये है। मामले में दो आरोपी लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी लोकेश एक सैलून में काम करता था। उसका सपना सोने की कैंची, सोने की कंघी और सोने के रेजर से पीएम नरेंद्र मोदी के बाल काटने का है। दिल्ली में चोरी के बाद लोकेश प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपनी पहचान भी बदलने वाला था। पुलिस ने आरोपियों की बाइक की डिक्की से 10 लाख रुपये कैश समेत एक थार कार भी बरामद की है।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोरों को

बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के मुताबिक एंटी क्राइम और साइबर यूनिट और सिविल लाइन थाने की पुलिस शहर में चोरी की कई घटनाओं की जांच कर रही थी। पुलिस को आरोपियों के कवर्धा में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने बुधवार 27 सितंबर को वहां छापा मारकर एक आरोपी शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया। शिवा के पास से 23 लाख रुपये के आभूषण भी मिले। हालांकि लोकेश श्रीवास वहां से भागने में सफल रहा।

इसके बाद पुलिस ने लोकेश को दुर्ग के स्मृति नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। लोकेश के पास 18.5 किलो सोने के आभूषण और 12.5 लाख रुपये नकद मिले। लोकेश श्रीवास ने बताया कि वह बिलासपुर में चोरी की 7 घटनाओं में शामिल था। मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस भी छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है। आरोपी को दिल्ली लाया जाएगा।

पहली चोरी 2011 में की थी

आरोपी लोकेश श्रीवास रायगढ़ जेल से फरार हो चुका है। उसने पहली चोरी 2011 में भिलाई संगम डेयरी में की थी। 2018 में भिलाई के पारख ज्वेलर्स में चोरी हुई थी। वह अब तक तेलंगाना, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी कर चुका है।

घटना 24 सितंबर को दिल्ली में हुई थी

24 सितंबर की रात दिल्ली के भोगल इलाके में उमराव सिंह ज्वैलर्स शोरूम से 25 करोड़ रुपये की चोरी हुई थी। चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और फिर स्ट्रांग रूम की दीवार काट दी। दिल्ली पुलिस ने इस घटना की सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा किया था। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button