स्लाइडर

जनसुनवाई में 115 आवेदकों की सुनी गुहार: जिला पंचायत CEO और संयुक्त कलेक्टर ने जानी समस्याएं, ऑन द स्पॉट एक्शन से जागी उम्मीद

अनूपपुर। अनूपपुर जिले के कलेक्ट्रेट में आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया है. जहां साप्ताहिक जनसुनवाई में 115 लोगों के शिकायती आवेदन आए. जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त कलेक्टर सहित अधिकारियों ने समस्याएं सुनी.

इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की.

अनूपपुर में सबका कमीशन फिक्स ! जिले से लेकर जनपद तक 45 परसेंट, 10 लाख की पुलिया आधे में तैयार, CEO साहब इंजीनियर झांकने नहीं जाते, आखिर कौन बना रहा करप्शन का इस्टीमेट ?

जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बघर्रा निवासी विजय सिंह ने भूमि का सीमांकन और नक्‍शा तरमीम कराए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम कांसा निवासी समयलाल कोल ने पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाए जाने, वार्ड नं. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर के राजेश पाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अंतिम किश्‍त की राशि दिलाए जाने, मौहरी बड़ी दमकी टोला जिला अनूपपुर के सुख निधान साहू ने दबंगों द्वारा बरसात का पानी पाईप के द्वारा रोके जाने की शिकायत की.

इसी तरह ग्राम पंचायत धनगवां (पश्चिमी) के सरपंच संजय कोल ने धनगवां जल प्रदाय योजना का अधूरा कार्य पूर्ण कराने, नगर परिषद बनगवॉ के अविनाश मोगरे ने दैनिक वेतन भोगी के रूप में सफाई कर्मी के पद पर कार्य कराने, वार्ड क्र. 02 पटौराटोला अनूपपुर निवासी नीतू गुप्ता ने समग्र आईडी में नाम न जुड़ने से लाडली बहना योजना का फार्म नही भरे जाने, ग्राम बघर्रा थाना राजेन्द्रग्राम के बहादुर सिंह ने भूमि विक्रय की शेष राशि दिलाए जाने सहित 115 आवेदन प्रस्तुत किए गए.

MP-CG टाइम्स की खबर का असर: 6 स्टोन क्रेशर सील, अवैध परिवहन में 14 गाड़ियों पर कार्रवाई, 11 लाख का ठोका जुर्माना, कलेक्टर के एक्शन से हड़कंप, बड़े माफिया के साम्राज्य पर मेहरबानी क्यों ?

बता दें कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं. जनसुनवाई में मौके पर ही कार्रवाई होने से आम जनों ने सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button