छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

आखिर 10वीं का छात्र क्यों बना हत्यारा ? छोटे भाई के गले में घुसेड़ दी रॉड, पत्थर से कुचल डाला सिर, पढ़िए खौफनाक खूनी वारदात

10th class student kills younger brother in Balod of Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के बालोद में चौथी कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। उसके सिर को पत्थर से कुचलकर गले में रॉड घुसा दी गई। बच्चे का शव बुधवार देर शाम स्कूल के पीछे मिला। पुलिस ने हत्या के आरोप में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के ही 14 साल के चचेरे भाई को पकड़ा है।

10th class student kills younger brother in Balod of Chhattisgarh: जानकारी के मुताबिक, अर्जुंदा क्षेत्र के चीचा गांव निवासी तोरण लाल साहू (10) पुत्र केमन साहू गांव के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ता था। वह रोज की तरह बुधवार को भी स्कूल गया, लेकिन मध्याह्न भोजन के बाद शौच के लिए बाहर गया था।इसके बाद वह लौटकर नहीं आया।

अर्जुंदा पुलिस ने बरामद किया बच्चे का शव।
अर्जुंदा पुलिस ने बरामद किया बच्चे का शव।

क्लास में मिला बच्चे का बैग

10th class student kills younger brother in Balod of Chhattisgarh: बताया जा रहा है कि जब स्वीपर स्कूल बंद करने गया, तब तोरण का बैग क्लास में पड़ा देखा। इसकी जानकारी स्वीपर ने उसके घरवालों को दी। तोरण दोपहर करीब 1 बजे से स्कूल से निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में निकले।

निर्माणाधीन कमरे में मिला शव

10th class student kills younger brother in Balod of Chhattisgarh: तलाश के दौरान देर शाम तोरण का शव स्कूल कैंपस से लगे गौठान के निर्माणाधीन भवन में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने हत्यारे को पकड़ने की मांग करते हुए शव ले जाने से रोक दिया। किसी तरह से अफसरों ने समझाया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मासूम की हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल
मासूम की हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल

हत्या के बाद भाग निकला था आरोपी भाई

10th class student kills younger brother in Balod of Chhattisgarh: पुलिस पूछताछ में पता चला कि केमन साहू का उसके बड़े भाई से विवाद है। इसे लेकर कोविड के दौरान दोनों परिवारों में कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से मारपीट भी हुई थी। इसके बाद पुलिस बड़े भाई के परिवार तक पहुंची तो पता चला कि 14 साल का उनका बेटा गायब है।

गाली दी तो मार डाला

10th class student kills younger brother in Balod of Chhattisgarh: पुलिस ने आसपास जानकारी जुटाई तो पता चला कि नाबालिग आरोपी चीचा गांव में ही घूमता हुआ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने तलाश कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तोरण और उसके बीच झगड़ा हुआ। तोरण ने गाली दी तो उसने हत्या कर दी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button