छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत: ट्रैक्टर लेकर अंबिकापुर जाते वक्त हादसा

Youth dies due to collision with speeding trailer on National Highway in Bilaspur: बिलासपुर जिले के रतनपुर में बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक युवक की जान ले ली। युवक नेशनल हाईवे पार कर रहा था तभी एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक कांकेर जिले के पंखाजूर से ट्रैक्टर लेकर अंबिकापुर के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे पर मोहतराई स्थित बाबी ढाबा के पास एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

खबर मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग और कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि कांकेर के पखांजूर निवासी सूरज खान (32) पैसे कमाने अंबिकापुर जा रहा था। उसके दोस्त ट्रैक्टर लेकर आगे चल रहे थे और वह बाइक चला रहा था.

बाइक खड़ी कर हाईवे पर आ गए और हादसा हो गया

बताया जा रहा है कि युवक मोहतराई के पास अपनी बाइक खड़ी कर हाईवे पर अपने दोस्त से मिलने चला गया। तभी बिलासपुर से रतनपुर की ओर जा रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी।

इससे युवक सड़क से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घायल युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को सिम्स भेज दिया है।

खबर मिलते ही दोस्त सिम्स पहुंचे।

पुलिस को मृतक युवक का मोबाइल फोन मिला, जिससे उसके परिचितों को बुलाकर उसकी पहचान कराई गई। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना ट्रैक्टर साथ ले जा रहे शुभ मंडल को दी.

खबर मिलते ही शुभ वापस मोहतराई आया, लेकिन तब तक उसे सिम्स भेज दिया गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button