Youth commits suicide by hanging himself in Korba, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक युवक ने घर पर म्यार में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद घर पर कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचे सब का पंचनामा कार्रवाई करते हुए फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया गया।
ये पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के खैरभाठा गाव का है, जहाँ 26 वर्षीय नरेश कर्ष ने यह घातक कदम उठाया है। नरेश एक छोटे भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था और उसकी बूढ़ी माँ का एक लौता सहारा था। जांजगीर चांपा जिले में अपनी मौसी के घर रहकर निजी कम्पनी में काम करता था। दो दिन पहले ही कोरबा आया था। मृतक के भाई रोशन ने बताया जब से मौसी के घर से आया था तब से वो गुमशुम और चुपचाप था पूछने जाने पर कोई जवाब भी नहीं देता था।
मंगलवार की दोपहर वो घर पर अकेले था। बहन नहाने गांव के पास तालाब गयी हुई थी। माँ काम से बाहर गई थी और वो भी किसी काम से तिलकेजा गांव गया हुआ था। जब वो वापस लौटा तो उसका बड़ा भाई म्यार पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इसकी सूचना उसने तत्काल परिजनों को देते उरगा थाना पुलिस को दी गई। यह घटना क्यों हुई, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। युवक की मौत कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है, यह जांच का विषय है। मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक