जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

स्कूल बस ने दो लोगों को रौंदा, रेस्टोरेंट संचालक की मौत: बच्चों से भरी बस का ड्राइवर नशे में था, गलत साइड मारी टक्कर

School bus crushed two people, one died: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में नशे में धुत एक ड्राइवर ने स्कूल से दो लोगों को टक्कर मार दी। इनमें से एक रेस्टोरेंट संचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे के वक्त बस में तीन स्कूली बच्चे भी सवार थे। यह हादसा मंगलवार दोपहर माणिकबाग ब्रिज के नीचे हुआ।

दरअसल, लॉरेल्स स्कूल की बस गलत साइड से तेज रफ्तार में जा रही थी। इसी दौरान पैदल जा रहे रेस्टोरेंट संचालक दीपक पिता मुरली भाई (32 वर्ष) को कुचल दिया। इसके बाद एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी। बस ने नियंत्रण खो दिया और एक खंभे से टकरा गई, जिससे खंभा तिरछा हो गया।

एक छात्र ने बताया कि ड्राइवर नशे में था। वह लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। बस का परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट वैध है जबकि बीमा की जानकारी 2015 से अपडेट नहीं की गई है।

लोगों ने चालक को पकड़ लिया

मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक रामेश्वर पिता रामचन्द्र को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बस और चालक को थाने ले आई। एक्टिवा चालक को निजी अस्पताल भेजा।

नशे में होने की बात खुद बताई थी

हादसे से करीब 5 मिनट पहले बस से उतरे सातवीं कक्षा के छात्र अभिषेक बजाज ने बताया कि ‘बस 12.40 बजे स्कूल से निकली थी। इसमें 8 बच्चे सवार थे। ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। रास्ते में मेरे दो दोस्तों ने कंडक्टर से आपत्ति जताई और पूछा कि क्या ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा है। कंडक्टर ने मना कर दिया।

मेरे रुकने से 5 मिनट पहले, ड्राइवर ने खुद मुझे संकेत दिया कि वह नशे में है। गाड़ी बहुत तेज़ रफ़्तार में थी। ऐसा हर दिन नहीं होता, ये आज ही हुआ।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button