Woman dies in fire in grocery shop on Jagdalpur-Bijapur National Highway: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर स्थित एक किराना दुकान में आज सुबह अचानक आग लग गई. इस घटना में दुकान मालकिन महिला जिंदा जल गयी. घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामला नेलसनार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, नेलसनार निवासी एक महिला शुक्रवार सुबह अपनी दुकान पर गई थी। दुकान खोलने के बाद वह अंदर कुछ काम कर रही थी। इसी बीच अचानक दुकान में आग लग गयी. कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पूरी दुकान में फैल गईं। हालांकि महिला बाहर नहीं आ सकी.
जिससे वह अंदर ही जिंदा जल गई। इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए. किसी तरह आग भी बुझाई गई। महिला पूरी तरह जल चुकी थी. आग बुझने के बाद केवल कंकाल को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.
भैरमगढ़ एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग लगी है या लगाई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सारी जानकारी मिल सकेगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS