जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में खूनी चक्की और तड़पती महिला: कनकी पिसाने गई थी, साड़ी फंसने से तड़प तड़पकर गई जान

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में कनकी पिसाने गई महिला की मौत हो गई। दरअसल अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित जयसवाल चक्की मशीन में महिला कनकी पिसवाने गई थी, जहां साड़ी की एक छोर चलती हुई चक्की में लिपट गई। साड़ी के साथ – साथ गला भी चपेट में आ गया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई है।

डिंडौरी में SDM का खौफनाक कत्ल : हत्यारे पति ने मुंह दबाकर मार डाला, खून से सने कपड़ों को धोकर सुखाया, जानिए निशा नापित की मर्डर मिस्ट्री

घटना की सूचना लगते ही आस पास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी समेत पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच कर रही है।

ये है पूरी घटना

जानकारी के अनुसार अमरपुर सक्का मुख्य मार्ग स्थित जयसवाल चक्की मशीन अमरपुर में सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे नेवसा निवासी मीराबाई पति रतन दास बघेल उम्र 50 वर्ष ने चक्की में राई का तेल निकलवाने और कनकी पिसाई के लिए लेकर गई थी।

LOVE, ब्रेकअप और दोस्त की बलि: गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कराने पर छात्र का कत्ल, शराब पिलाकर मार डाला, ट्रिपल मर्डर की थी साजिश

चक्की के चपेट में आने महिला की मौत

सामान अंदर रखकर बाहर निकलते समय अचानक चलती हुई चक्की की पुल्ली में पहनी हुई साड़ी फंसकर लिपट गई, जिससे महिला भी कपड़े के साथ खींच गई और महिला की गला फंस गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी

घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और चक्की के सामने भारी भीड़ एकत्रित हो गई, जिसकी जानकारी पुलिस चौकी अमरपुर में लगते ही चौकी प्रभारी अतुल हरदहा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

MP में समधी ने समधन के काटे दोनों पैर: कुल्हाड़ी से किया खौफनाक अटैक, दामाद और उसके भाइयों ने भी जमकर पीटा

जहां मौके पर पंचनामा तैयार कर शव परीक्षण हेतु भेजा गया। पता लगते ही नायाब तहसीलदार आर पी मार्को, राम सजीवन वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मौके पर पहुंच जानकारी ली। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

MP में कांग्रेस नेता आपस में भिड़े: दफ्तर में धक्का-मुक्की और फेंकी कुर्सी, पीसीसी चीफ ने दोनों को पद से हटाया

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button