मध्यप्रदेशस्लाइडर

‘मेरा क्या कसूर है, जो मुझे टिकट नहीं दिया’: BJP ने टिकट काटा तो रोने लगे विधायक, कहा- अब निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा

रीवा। मध्यप्रदेश में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कहीं बगावत तो कहीं विरोध देखने को मिल रहा है। इस बीच रीवा जिले के मनगवां विधानसभा से विधायक पंचू लाला प्रजापति का बीजेपी ने टिकट काट दिया है। जिस पर विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि मेरा क्या कसूर है, जो मुझे टिकट नहीं दिया।

बीजेपी विधायक पंचू लाला प्रजापति का कहना है कि मेरा टिकट काटने का कारण क्या है। आज तक आलाकमान ने मुझे इसकी जानकारी नहीं दी। आख़िर मेरी क्या गलती है कि मुझे टिकट नहीं दिया गया ? जब से मैंने होश संभाला है तब से बीजेपी में काम कर रहा हूं।

मैं जिले में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाला विधायक हूं

उन्होंने कहा कि जिले में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाला मैं एकमात्र विधायक हूं। आज तक न तो यहां के वरिष्ठ नेताओं ने और न ही हमारे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे बताया कि पंचू लाल जी, यह आपकी गलती है और आपकी इसी गलती के कारण टिकट काटा गया है।

कई पार्टियों को छोड़कर बीजेपी में आया प्रत्याशी

जिस नेता को बीजेपी ने मनगवां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने तीन पार्टियों से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा है। जिसमें हमारे देवतालाब विधायक को मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश ने भाजपा में शामिल कराया। लेकिन आज तक उनके पास बीजेपी की सदस्यता नहीं है।

बीजेपी प्रत्याशी ने जमीन बेचकर खरीदा टिकट

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति को टिकट दिया गया है, उसने अपनी जमीन बेचकर और पैसे देकर टिकट खरीदा है। अभी तो मैं भाजपा में ही हूं, कलक्ट्रेट जाकर नामांकन फॉर्म लेकर आया हूं। एक उनके नाम पर और एक उनकी पत्नी के नाम पर।

मैं और पत्नी दोनों भरेंगे नामांकन

मैं अपना नामांकन बीजेपी में अपनी पत्नी के नाम पर दाखिल करूंगा और दूसरा नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के नाम पर दाखिल करूंगा। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं मनगवां विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। मैं जनता के बीच जाऊंगा और अगर मैंने कोई गलती की है तो जनता मुझे सजा देगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button