मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP की 8 सीटों पर मतदान जारी: कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी को हटाया, 74 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Madhya Pradesh Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर सोमवार सुबह 11 बजे तक 32.38 फीसदी वोट पड़े। कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद इंदौर में कम वोटिंग की आशंका सही होती दिख रही है। यहां सबसे कम 25.01 फीसदी मतदान हुआ। इंदौर के अलावा उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन और खंडवा में वोटिंग हो रही है. सबसे ज्यादा 35.83% वोटिंग देवास में हुई.

एमपी में आज आखिरी चरण में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है, जिसमें इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, खरगोन, खंडवा देवास और मंदसौर सीट शामिल है. कुल 74 प्रत्याशी मैदान में हैं.

उज्जैन के वार्ड-37 के बूथ की पीठासीन अधिकारी आरती को कलेक्टर ने हटा दिया है. आरोप है कि वह मतदाताओं से एक पार्टी के लिए वोट करने के लिए कह रही थीं. उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार धरने पर बैठ गये. इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की. नीमच और आगर में कुछ जगहों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. इंदौर में कांग्रेस ने कुछ बूथों पर नोटा टेबल लगाई हैं.

रतलाम शहर के एक बूथ पर ईवीएम खराब होने से बीजेपी नेता नाराज हो गए. इंदौर में मतदाताओं को 56 दुकानों में मुफ्त नाश्ता दिया जा रहा है. धार के मनावर में आंधी-बारिश से एक बूथ का टेंट गिर गया. उज्जैन में बच्चों ने मलखंभ कर मतदान करने की अपील की. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

शिक्षक के दोनों पैर और एक हाथ गायब, खुद गाड़ी चलाकर वोट डालने पहुंचे

शाजापुर में दिव्यांग शिक्षक सिद्धनाथ वर्मा ने दोनों हाथ और एक पैर नहीं होने के बावजूद मतदान में हिस्सा लिया. उन्होंने अपने पैरों के सहारे चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ईवीएम का बटन दबाया और मतदान के इस महापर्व में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं शिक्षक वर्मा हाथ नहीं होने पर वह अपना सारा काम पैरों से करते हैं। वह अपना तिपहिया वाहन अपने पैरों से ही चलाते हैं और उन्हीं से लिखते भी हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button