Viral Video : ऊपर से ट्रेन गुजरने के बाद भी फोन पर बात करती रही महिला, देखें वीडियो
रेल की पटरी पर जान देने को तैयार
वीडियो में महिला जिस तरह से अपनी लाइफ को रिस्क में डालती हुई दिखती है, उससे तो यही लगता है कि उन्हें अपनी जान की कोई परवाह नहीं। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन गुजर जाने के बाद भी वह फोन पर बात करने में लगी हैं। उससे पहले ट्रेन महिला के ऊपर से गुजर जाती है। आसपास के लोग भी कुछ समझ नहीं पाते। लोगों को लगता है कि महिला अगर बच गई होगी, तो वह डरी होगी। चीख-पुकार मचाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता।
महिला फोन पर इस कदर बिजी है कि आप-पास की पटरी से गुजर रहीं ट्रेनों का भी उसे कोई डर नहीं। हालांकि कुछ ही देर में वो पटरी से उठ खड़ी होती है और वहां से जाने लगती है। जाते हुए वो फोन पर कहती है कि ‘नहीं यार, अब जीने का मतलब ही क्या है।’ उनकी इस बात से यही लगता है कि ये मसला दिल का या घर परिवार का है, जिससे तंग आकर वो इस तरह की हरकत रही है।
टेंशन है या एक्शन स्टंट
महिला के जीवन में चल रहा असल मसला क्या है ये तो वो ही जाने, मगर वीडियो में जिंदगी से खेलने की जिस तरह की हरकत इस वीडियो में नजर आ रही है वो समाज को सही मेसेज नहीं दे रही। सोशल मीडिया पर आज कल पूरी दुनिया की नजरें हैं। लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बिताते हैं। ऐसे में इस तरह के वीडियो को कुछ लोग फनी मानते हैं तो कुछ लोग गंभीर चुनौती।
यूजर ने किए ऐसे कॉमेंट
महिला के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को देखते हुए लिखा- जिंदगी रहे ना रहे, कॉल जारी रहना चाहिए। एक ने कमेंट में कहा- यह तो बड़े आशिक लगते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- कॉल कट जाएगा तो बाबू गुस्सा हो जाएगा। इस वीडियो पर अबतक इहजार से भी ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिल चुकी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।