स्लाइडर

‘विकास यात्रा’ में बही विकास की बयार: ग्राम पंचायतों को करोड़ों की सौगात, हीरा सिंह श्याम बोले- हर गांव, हर इलाके की बदलेगी सूरत, खुल गया है विकास का पिटारा

पुष्पराजगढ़। अनूपपुर के पुष्परागढ़ में विकास यात्रा ताबड़तोड़ सौगातों की बौछार कर रही है. हर दिन हर पंचायत को लाखों की सौगात मिल रही है. विकास यात्रा गांव-गांव और गली-गली पहुंच रही है. हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में यात्रा जरहा पंचायत पहुंची. जहां हीरा सिंह श्याम ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना है, ताकि लोगों को पता लग सके कि उनके लिए सरकार क्या-क्या प्रयास कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा से हर गांव और हर इलाके की सूरत बदलेगी.

ये विकास यात्रा ग्राम पंचायत रनईकापा, बसंतपुर, बेनीबारी, पिपरखुट्टा, अतरिया, करनपठार, अमदरी, लालपुर, कछराटोला, जरहा पहुंची. जहां जन चौपाल का आयोजन किया गया. जहां जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास यात्रा आयोजित की गई. विकास यात्रा का शुभारंभ कन्‍यापूजन के साथ किया गया. विकास यात्रा में लोंगो की समस्‍याएं सुनी गई. साथ ही निराकरण के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं.

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि इस दौरान लोगों को पेसा एक्‍ट के बारे में जागरूक किया गया. मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट के तहत जनजाति वर्ग के लोगों को अधिसूचित क्षेत्रों में जल, जंगल, जमीन का अधिकार दिया गया है. इसी प्रकार आयुष्‍मान कार्ड योजना, लाडली बहना योजना सहित मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

इस दौरान हीरा सिंह श्याम ने कहा कि हर गांव और व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. किसानों के खेत में तालाब, आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा, पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र, खसरा/बी वन समेत कई फायदे आज ग्रामवासियों को दिया गया.

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि शिवराज सरकार की योजनाएं हर गांव, हर कस्बे तक पहुंचेगी. सरकार की योजनाओं को ग्रामों तक पहुंचाने विकास यात्रा निकाली गई है. इससे लोगों को पता चल रहा है कि किस योजना का कैसे फायदा लें. ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि कौन कौन सी योजनाएं चल रही है. ग्रामीणों को आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा बांटे जा रहे हैं.

बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुदामा सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता नवल नायक, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह गहरवार, सांसद प्रतिनिधि पप्पू चौकसे, जनपद सदस्य धर्मवती सिंह परस्ते, देवकी सिंह धुर्वे, कुलेश्वर सिंह धुर्वे, हेमंत सिंह तिलगाम और पूर्व जनपद सदस्य छोटा सिंह, सुखराम नेताम, पूर्व जनपद सदस्य और वर्तमान सरपंच रामकुमार सिंह मार्को, ताली सरपंच चंद्रभान सिंह, रनईकापा सरपंच नरेश सिंह मार्को उपस्थित थे.

Show More
Back to top button