स्लाइडर

Indore: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट अब धर्मशाला में नहीं इंदौर में होगा, जानिये क्यों लिया यह फैसला

विस्तार

बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर में होगा। यह मुकाबला पहले धर्मशाला में होना था। वहां क्रिकेट मुकाबला खेले जाने की परिस्थितियां अनुकूल न होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। 

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर इस फैसले की पुष्टि की है। बोर्ड ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान काफी कम है। इस वजह से अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा। 

बोर्ड ने कहा कि यह मुकाबला पहले एक से पांच मार्च तक एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाना था, जो अब इंदौर के होलकर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। पहाड़ों में ठंड अब भी बहुत ज्यादा है और इस वजह से आउटफील्ड में पर्याप्त घास का घनत्व नहीं था। घास लगाने में भी काफी वक्त लग जाएगा। इस वजह से तीसरे टेस्ट का आयोजन स्थल बदला गया है। 

भारत के लिए मुफीद रहा है होलकर स्टेडियम

इंदौर में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं। पहला टेस्ट भारत और न्यूजीलैंड के बीच आठ से 11 अक्टूबर 2016 को खेला गया था। इसी तरह दूसरा टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 14 से 16 नवंबर 2019 तक खेला गया था। दोनों ही मैच भारत ने जीते हैं। न्यूजीलैंड को 321 रन से हराया था, जबकि बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से। इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होलकर स्टेडियम में भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। 

 

Source link

Show More
Back to top button