खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

WPL 2023: एलिस पेरी-ऋचा घोष का तूफान, 6 ओवर में ठोक डाले 82 रन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में सबसे नीचे चल रही आरसीबी की बल्लेबाजों ने सोमवार को बड़ा धमाका किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डेवाइन जल्दी आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद एलिस पेरी और ऋचा घोष ने मिलकर ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लास्ट 6 ओवर में 82 रन ठोक डाले।

कूट डाले ताबड़तोड़ चौके-छक्के

14 ओवर तक आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 68 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद पेरी ने शिखा पांडे के एक ओवर में चौका-छक्का ठोक 12 रन कूट डाले। 16वें ओवर में एलिस केप्सी की पहली गेंद पर चौका, चौथी पर छक्का और छठी पर चौका ठोक ऋचा ने सनसनी मचा दी। अब बारी थी अगले ओवर की। 17 वें ओवर में पहली ही गेंद पर पेरी ने छक्का कूट डाला। इसके बाद तीसरी पर घोष ने छक्का ठोका, फिर छठी पर पेरी ने छक्का ठोक कैपिटल्स की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।

घोष ने 231 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

18वें ओवर में पेरी ने एक छक्का कूटा तो वहीं घोष ने एक चौका और एक छक्का जड़ा। 19वें ओवर में शिखा पांडे ने अच्छी गेंदबाजी की और घोष को आउट कर दिया। 20वें ओवर में पेरी ने फिर एक छक्का ठोक अपनी टीम का स्कोर 150 रन पर पहुंचा दिया। पेरी ने 52 गेंदों में 4 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 67 रन की पारी खेली। वहीं ऋचा घोष ने 16 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक 231 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 37 रन जड़े। अपने पहले चारों मैच हारकर वापसी करने आई आरसीबी की बल्लेबाजों की बैटिंग देख उसके फैंस खुशी से लबरेज हो गए।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button